जानिए क्या है केजरीवाल के गडकरी से माफी मांगती हुई वायरल तस्वीर का सच?

फैक्ट चेक जानिए क्या है केजरीवाल के गडकरी से माफी मांगती हुई वायरल तस्वीर का सच?

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-29 13:39 GMT
जानिए क्या है केजरीवाल के गडकरी से माफी मांगती हुई वायरल तस्वीर का सच?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 2019 के मानहानि मामले में  दो साल की सजा होने के बाद उनकी सांसदी भी चली गई है। इस मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मोदी सरकार को घेरते हुए उनकी तुलना ब्रिटिश हुकूमत से कर दी। इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अरविंद केजरीवाल नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल ने एक मानहानि के केस में खुद गडकरी के सामने पहुंचकर उनसे माफी मांगी। लेकिन राहुल को ऐसा न करने के लिए बोल रहे हैं। 

ट्विटर और फेसबुक पर भी यूजर्स ने इसे शेयर कर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल के साथ नितिन गडकरी अब आप ये ना सोचियेगा कि केजरीवाल जी दिल्ली के लिए सड़क परियोजना पर चर्चा करने गए हैं! तो आप गलत हैं केजरीवाल नितिन गडकरी से लिखित में माफी मांगने गए हैं, गडकरीजी माफीनामा पढ़ते हुए! खुद सजा होने से पहले माफी मांग कर निकल लेता है, और राहुल को उकसा रहा है।' 

पड़ताल - वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर गेटी इमेज सटॉक वेबसाइट पर मिली। वेबसाइट पर इस तस्वीर के साथ मिली जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर 16 सितंबर 2014 की है। उस दौरान केजरीवाल दिल्ली में ई-रिक्शा से जुड़ी नई गाइडलाइंस के बारे में बात करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें उस दौरान मीडिया रिपोर्टस में भी छपी थीं। 

बता दे कि केजरीवाल ने गडकरी पर इल्जाम लगाते हुए उन्हें देश का सबसे करप्ट नेता कहा था जिस पर गडकरी ने उन पर 2014 में मानहानि का केस दायर कर दिया था। इसके 4 साल बाद 2018 में केजरीवाल ने उनसे माफी मांगते हुए केस बंद करने की अपील की थी। जिसे गडकरी ने स्वीकार कर लिया था। यूजर इसी केस का जिक्र वायरल तस्वीर के साथ कर रहे थे। लेकिन उन्होंने जिस फोटो का यूज इसके लिए किया वो गलत थी।  

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर उस समय की है जब 2014 में केजरीवाल दिल्ली में ई-रिक्शा से जुड़े मामले पर गडकरी से मुलाकात करने गए थे। 
 

Tags:    

Similar News