No Fake News: जून से हर शनिवार बैंक रहेंगे बंद
No Fake News: जून से हर शनिवार बैंक रहेंगे बंद
Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-19 04:42 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों बैंक को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल खबर के अनुसार, 1 जून से हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। वहीं बैंक खुलने का समय सुबह 9.30 से शाम 5.30 रहेगा। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को 5 दिन काम करने की मंजूरी दे दी है। इस मैसेज को तेजी से शेयर किया जा रहा है।
दरअसल, यह एक गलत सूचना है। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहै। आईबीआई की 1 सितंबर 2015 की अधिसूचना के अनुसार, सार्वजनिक, निजी,विदेशी, सहकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण और स्थानीय क्षेत्र बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होगा। इसके बाद रिजर्व बैंक ने छुट्टियों लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया। सोशल मीडिया पर शेयर हो रही खबर गलत है।
फेसबुक और ट्विटर पर इसे वायरल किया जा रहा है।