जानिए क्या है हवा में झूलते पुल पर मौजूद भीड़ के वायरल वीडियो का सच?

दावा फर्जी है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-16 12:13 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काफी हाइट पर बना एक पुल हवा झूलता नजर आ रहा है। वहीं पुल के नीचे कई गाड़ियां चलती नजर आ रही हैं। वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मों पर शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो भारत का है।

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह हाल है हमारे देश का पुल टूट जाए तो गलती इंजीनियर की और सरकार की निकाल देते हैं।” इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करके भारत में होने वाले पुल हादसों के सरकार द्वारा की लपरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

पड़ताल - वीडियो की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए हमने इस वीडियो के बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। जिसमें हमें ये वीडियो याहू न्यूज पर मिला। न्यूज द्वारा साल 2021 में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि भारत का है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो नेपाल के सांगा इलाके में बने एक केबल ब्रिज का है।Full View

हमें आगे खोजने पर यह वीडियो अन्य कई मीडिया रिपोर्ट में दिखाई दिया। जिनमें बताया गया कि ये वीडियो 14 अप्रेल 2021 का है।जब नेपाली नए साल के मौके पर मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु इस केबिल ब्रिज पर चढ़ गए थे। इन रिपोर्टस में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया कि पुल पर मौजूद कुछ लड़के जानबूझकर पुल को हिला रहे थे, जिस वजह से पुल पर मौजूद अन्य लोग घबरा गए थे।Full View

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे केबिल ब्रिज का वीडियो भारत का नहीं बल्कि नेपाल का है। इस भ्रम फैलाने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News