विक्रांत मैसी ने क्यों लिया एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला?: हर्षवर्धन ने बताया पीआर स्टंट, राजनीति और डॉन 3 हो सकती है वजह!

  • विक्रांत मैसी ने क्यों लिया एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला?
  • हर्षवर्धन ने बताया पीआर स्टंट
  • राजनीति और डॉन 3 हो सकती है वजह!

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 07:45 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की चर्चा के बीच विक्रांत मैसी की एक्टिंग से ब्रेक की अनाउंसमेंट ने फैंस को हैरान कर दिया है। इस शॉकिंग खबर के बाद से हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्टर ने अपने करियर के पीक पर ऐसा फैसला क्यों लिया? वहीं सेलेब्स भी विक्रांत के इस फैसले से हैरान है। ऐसे अचानक से इस फैसले को करना हर किसी को खटक रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की बाते हो रही है। वहीं एक्टर हर्षवर्धन ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है। वहीं विक्रांत के साथ काम कर चुके एक डायरेक्टर ने भी इस पर बात की है। वहीं डॉन 3 को इस की वजह बताई जा रही है। वहीं द सबरमती रिपोर्ट की चर्चा का बीच राजनीति भी इसकी बड़ी वजह होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -पीएम मोदी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखना मेरे लिए बेहद खास अनुभव विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी ने क्यों की संन्यास की घोषणा

खबरों के मुताबिक एक निर्देशक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, “विक्रांत खुद को बहुत ज्यादा फैलाना नहीं चाहता। उनके पास ओटीटी और फिल्मों के ऑफर्स की बाढ़ आ गई है। उनका डर ये है कि वह खुद को जरूरत से ज्यादा एक्सपोज कर रहे हैं और दर्शक जल्द ही उनसे थक जाएं उन्होंने अक्सर अपनी बातचीत में बहुत सारी फिल्में करने और अपने दर्शकों को थका देने की चिंता जाहिर की है। इसलिए ब्रेक लेना और खुद को कुछ समय देना एक ब्रेव फैसला है..क्यों नहीं?"

क्या डॉन 3 है इसका कारण

वहीं इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया की, एक्सेल एंटरटेनमेंट की अगली डॉन 3 विक्रांत का ब्रेक की बड़ी वजह हो सकती है खबर है कि 'डॉन 3' में विक्रांत मैसी, रणवीर सिंह के अपोजिट विलेन का किरदार निभाते दिख सकते हैं। मुझ को सरप्राइज नहीं होगा आगे उन्होंने ये ब्रेक खुद को बदलने और फिर नए लुक और स्टाइल में खुद को री-लॉन्च करने के लिए लिया हो। विक्रांत हमेशा से सोच-समझकर चीजें करने वाले एक्टर रहे हैं वो उन लोगों में से नहीं हैं जो सतही तौर पर चीजें करें। तो ये ब्रेक डॉन 3 से जुड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़े -कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता का शव पुलिस ने परिजनों को सौंपा, मंगलवार को हो सकता है अंतिम संस्कार

राजनीति वजह?

विक्रांत के इस फैसले को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। एक्टर इन दिनों फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आ रहे हैं। गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत ने पत्रकार का रोल निभाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या विक्रांत फिल्मों की दुनिया को छोड़ राजनीति में कदम तो नहीं रखने वाले। इसका जवाब उनके एक दोस्त ने दिया और कहा, 'ये काफी अजीब थ्योरी है। उसकी पिछली फिल्म और प्रमोशन को लेकर लोग ज्यादा ही सोच रहे हैं और कह रहे हैं कि वो राजनीति जॉइन करने वाला है ये बिल्कुल नहीं होने वाला।'

यह भी पढ़े -‘लापता लेडीज’ के बाद ‘बन मस्का चाय’ में नजर आएंगे रवि किशन

Tags:    

Similar News