Ban On Film Reviews: फिल्म रिव्यू पर केंद्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, कभी भी हो सकते हैं बैन
- फिल्म रिव्यू पर केंद्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
- कभी भी हो सकते हैं बैन
- एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने दर्ज की शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 5 दिसंबर को मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ लेकिन बीते लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा का हाल कुछ खास नहीं रहा है। 'कंगुवा' और 'इंडियन 2' जैसी बिग बजट और अवेटेड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धक्के खाती नजर आईं हैं। इसी बीच अब तमिल फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (टीएफएपीए) ने इसका जिम्मेदार खराब रिव्यूज और सोशल मीडिया रिव्यूज को ठहराया है। अब टीएफएपीए ने मद्रास हाई कोर्ट में Writ Petition दायर की है और राज्य सरकार और केंद्र सरकार से एक बड़ी मांग की है।
यह भी पढ़े -शादी की सालगिरह पर प्रियंका ने देखी मालती की फेवरेट 'मोआना 2', बोलीं- ‘खास तोहफा’
टीएफएपीए ने दर्ज की Writ Petition
तमिल फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने मद्रास उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर खास अपील की है। टीएफएपीए ने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी सोशल मीडिया जैसे एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सिनेमाघरों में रिलीज की तारीख से तीन दिनों के लिए फिल्म रिव्यू पर बैन लगाने का निर्देश देने की मांग की है।
एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश देने की भी मांग की है कि वे ऑनलाइन फिल्म रिव्यू के लिए दिशानिर्देश तैयार करें ताकि वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब चैनल, एक्स हैंडल और फेसबुक पेज पर नई फिल्मों के रिव्यू करते समय इसका ध्यान रखें। यह कंप्लेन ऐसे समय में दायर की गई है जब बड़े बजट की तमिल फिल्में रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन दिखाई देने वाली नेगेटिव रिव्यू के कारण फ्लॉप हो रही हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सूर्या की हालिया रिलीज फिल्म 'कंगुवा' है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था लेकिन रिलीज के बाद ही फिल्म के बेहद खराब रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। जिससे फिल्म के कलेक्शन पर बेहद ही असर पड़ा। इसी के बाद ये कंप्लेन सामने आई है ताकि फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान न उठाना पड़े।
टीएनपीसी ने पहले भी जारी किया था बयान
20 नवंबर को, टीएनपीसी ने एक बयान जारी कर थिएटर के मालिकों से फिल्म स्क्रीनिंग के बाद थिएटरके अंदर वीडियो रिव्यू और पब्लिक रिव्यू रिकॉर्ड करने वाले यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाने को कहा था। 2024 में रिलीज होने वाली फिल्मों 'कंगुवा', 'इंडियन 2' और 'वेट्टैयन' को मिले विरोध के बारे में बात करते हुए, एसोसिएशन ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत यूज हो रहा है जो फिल्म रिव्यू की आड़ में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ पर्सनल हेट को बढ़ावा देता है।
यह भी पढ़े -‘फतेह’ के लिए इंदौर पहुंचे ‘मसीहा’ सोनू सूद, बांग्लादेश की स्थिति पर जताई चिंता