NCR - Nithari Crime Report Review: निठारी कांड के अनदेखे पहलुओं पर रोशनी डालती NCR - Nithari Crime Report, देखना तो बनता है
- निठारी कांड के अनदेखे पहलुओं पर रोशनी डालती NCR - Nithari Crime Report
- अतरंगी ओटीटी ऐप पर हो रही स्ट्रीम
वेब सीरीज: एनसीआर- निठारी क्राइम रिपोर्ट
डायरेक्टर: अभय छाबड़ा
प्रमुख स्टारकास्ट: नलनीश नील, प्रकाश बेलावाड़ी, अबीगैल पांडे और अमित कौशिक
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अतरंगी
कुल एपिसोड्स: 8
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स
अतरंगी ओटीटी ऐप पर 'एनसीआर- निठारी क्राइम रिपोर्ट' एक ऐसी सीरीज है, जिसे देखना बनता है. कहानी वही है जिससे हम सभी वाकिफ हैं. एक सिरफिरा हत्यारा, जो न सिर्फ मारता है बल्कि शरीर के हिस्से काट काट कर फेंकता है और कुछ बेचता है.
बात अगर एक्टिंग की करें तो नलनीश नील, प्रकाश बेलावाड़ी, अबीगैल पांडे और अमित कौशिक के साथ ही अन्य एक्टर्स ने भी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है. सभी ने अपनी एक्टिंग से कैरेक्टर में जान डालने का काम किया है. एक्टिंग के साथ ही साथ ये सीरीज टेक्नीकली भी स्ट्रॉन्ग है. फिल्म में अच्छी सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिलता है. कुल मिलाकर अभय का डायरेक्शन भी कसा हुआ है.
निठारी कांड से इंस्पायर्ड पहले भी कुछ फिल्में हम देख चुके हैं, जिस में विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 भी शामिल है, लेकिन 'एनसीआर' उन सभी से एक कदम आगे निकलती दिखती है. इस सीरीज में कई ऐसे पहलू भी दिखाए गए हैं, जो पुराने किसी प्रोजेक्ट्स में नहीं देखने को मिलते हैं. जिस में एसआईटी का प्रोसेस भी शामिल है. इस सीरीज को देखकर कहा जा सकता है कि कहानी के लिए काफी बेहतर रिसर्च की गई है.
कुल मिलाकर हमारी तरफ से इसे साढ़े तीन स्टार्स. इस सीरीज को देखना काफी जरूरी है, जिससे समाज के उस हिस्से से भी रूबरू होने का मौका मिलता है, जो काफी भयावह, लेकिन हमें सीख भी देता है.