विक्रांत का रिएक्शन: रिटायरमेंट की खबरों के बीच सामने आया विक्रांत मैसी का रिएक्शन बोले- 'लोगों ने गलत पढ़ लिया, मुझे लंबा ब्रेक चाहिए'

  • रिटायरमेंट की खबरों के बीच सामने आया विक्रांत का रिएक्शन
  • बोले- 'लोगों ने गलत पढ़ लिया, मुझे लंबा ब्रेक चाहिए'

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 12:44 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विक्रांत मैसी की एक्टिंग से ब्रेक की अनाउंसमेंट ने फैंस को हैरान कर दिया है। इस शॉकिंग खबर के बाद से हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्टर ने अपने करियर के पीक पर ऐसा फैसला क्यों लिया? वहीं सेलेब्स भी विक्रांत के इस फैसले से हैरान है। वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर कई तरह की बाते चल रही हैं। इसी बीच अब एक्टर का रिएक्शन सामने आ गया है। वहीं एक्टर ने रिटायरमेंट की खबरों को गलत बताया है और कहा है कि- 'लोगों ने गलत पढ़ लिया, मुझे लंबा ब्रेक चाहिए। इससे साफ है कि, एक्टर रिटायरमेंट नहीं ले रहें वे बस कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते हैं।

यह भी पढ़े -हर एक किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारते हैं वर्सेटाइल 'स्पेशल 26' फेम जिमी शेरगिल

विक्रांत के फैंस के लिए खुशखबरी

विक्रांत के फैंस के लिए खुशखबरी है एक्टर का रिएक्शन सामने आ गया है। News18 Showsha से बातचीत में विक्रांत ने कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं। उन्हें एक ब्रेक की जरुरत है। मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। बस थक गया हूं और एक लंबे ब्रेक की जरुरत है। हेल्थ भी ठीक नहीं है। लोगों ने गलत पढ़ लिया था।

यह भी पढ़े -‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर आउट, विधु विनोद चोपड़ा ने दिखाई शानदार सिनेमाई सफर की झलक

पोस्ट में कही थी ये बात

विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था- 'हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी। तो, 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।

यह भी पढ़े -कंगना और जितेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’


Tags:    

Similar News