Mumbai News: अश्लील वीडियो मामले में राज कुंद्रा के दफ्तर से यूके भेजे जाते थे पोर्नोग्राफी वीडियो

  • वीडियो अपलोड होने के बाद बैंक खातों में जमा पैसे होते थे ट्रांसफर
  • कुंद्रा के दफ्तर से यूके भेजे जाते थे पोर्नोग्राफी वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 16:58 GMT

Mumbai News : अश्लील (पोर्नोग्राफी) वीडियो मामले में राज कुंद्राकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में ईडी की छापेमारी के दौरान सामने आया किकुंद्रा के अंधेरी पश्चिम के दफ्तर से अश्लील वीडियो यूनाइटेड किंगडम (यूके) भेजे जाते थे। सूत्रों के अनुसार दफ्तर में लगे सर्वर के जरिये भेजे गए वीडियो कुंद्रा के जीजा प्रदीप बख्शी तक पहुंचते थे और वहां पर प्रदीप सभी वीडियो को हॉटशॉट एप का अपलोड करता था। ईडी सूत्रों ने बताया कि इन पोर्न वीडियो के जरिये होने वाली कमाई के पैसे अलग-अलग बैंक खातों के जरिये कुंद्रा तक पहुंचते थे। इस सर्वर को संभालने की जिम्मेदारी रियान थोर्पे नामक शख्स पर थी। ईडी सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज करने के बाद थोर्पे ने सर्वर से काफी डेटा डिलीट कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों से सामने आया है कि पोर्नोग्राफी वीडियो से होने वाली कमाई पहले केनेरिन कंपनी के एकाउंट में जाती थी और उसके बाद भारत में अलग-अलग एकाउंट में ट्रांसफर होती थी। 2019 में आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कुंद्रा ने की थी। उनकी कंपनी ने हॉटशॉट एप विकसित किया था। जिसे बाद में उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के स्वामित्व वाली यूके की फर्म केनरिन लिमिटेड को बेच दिया गया था। ईडी ने मुंबई पुलिस से वह119 वीडियो मांगे हैं।जो कुंद्रा के मोबाइल और लैपटॉप से बरामद हुए थे। जिनका 8.84 करोड़ रुपए मेंसौदा हुआ था। पोर्नोग्राफी वीडियो मामले में ईडी ने कुंद्रा को समन भेजकर सोमवार को पेश होने के लिए कहा था।लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए। कुंद्रा ने पेश होने में असमर्थता जताते हुए ईडी को ईमेल करके मोहलत मांगी है।

Tags:    

Similar News