गुड न्यूज: 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया जुड़वा बच्चों के जन्म, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

  • 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने घर गूंजी किलकारी
  • एक्ट्रेस ने दिया जुड़वा बच्चों के जन्म
  • पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 08:39 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। श्रद्धा आर्या टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। सीरीयल 'कुंडली भाग्य' से एक्ट्रेस ने घर घर में अपनी अलग जगह बनाई है। बीते लंबे समय से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। श्रद्धा आर्या के घर किलकारी गूंजी है। श्रद्धा ने जुड़वा बच्चों जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से यह खुशखबरी शेयर की है। और एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है। श्रद्धा की फैमिली पूरी हो गई है क्योंकि इन जुड़वां बच्चों में एक बेटा है और एक बेटी। फैंस इस खबर को सुनने के बाद बेहद खुश हैं और कपल को बधाईंया दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर मां बनने की खुशखबरी अपने फैन्स को दी है। उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों की पहली झलक हॉस्पिटल से शेयर की है और कहा है कि उनकी फैमिली कम्प्लीट हो गई है। बता दें कि श्रद्धा ने 29 नवंबर को बच्चों को जन्म दिया है। श्रद्धा ने वीडियो पर ये तारीख भी मार्क किया है। इस वीडियो में ब्लू और पिंक कलर के सारे बलून्स दिख रहे हैं। श्रद्धा अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए बैठी दिख रही हैं। बेटी पिंक कलर के कपड़े में लिपटी है जबकि बेटा ब्लू कपड़े में लिपटा दिख रहा है।

यह भी पढ़े -‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर आउट, विधु विनोद चोपड़ा ने दिखाई शानदार सिनेमाई सफर की झलक

एक्ट्रेस लिखा नोट

श्रद्धा ने वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। श्रद्धा ने लिखा- 'दो नन्ही खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। हमारा दिल डबल फुल है।' हैशटैग्स में उन्होंने #TwinBlessings #ABoyandAGirl #BestOfBothTheWorlds लिखा है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री और फैन्स से खूब बधाइयां मिल रही हैं। रिद्धिमा पंडित, दीप्ति भटनागर, माही विज, पवित्रा पूनिया, धीरज धूपर जैसे तमाम इंडस्ट्री के दोस्तों ने उन्हें मां बनने की ढेर सारी बधाई दी है।

यह भी पढ़े -कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता का शव पुलिस ने परिजनों को सौंपा, मंगलवार को हो सकता है अंतिम संस्कार

शादी के 3 साल बाद मां बनी एक्ट्रेस

बता दें कि श्रद्धा आर्या ने नेवी अफसर राहुल शर्मा के साथ साल 2021 में शादी रचाई थी। वहीं राहुल से पहले श्रद्धा की एक सगाई टूटी थी और ब्रेकअप के दर्द से गुजर चुकी थीं। अब शादी के 3 साल बाद उनके घर में ये खुशियां आई हैं। 

यह भी पढ़े -अनिल कपूर ने पूरा किया ‘सूबेदार’ का शेड्यूल, शूटिंग से शेयर की तस्‍वीरें

Tags:    

Similar News