फिल्म 'गदर 2' की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी, 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, फिल्म 'ओएमजी 2' का अब टिकना मुश्किल!

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-23 04:59 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ इस साल की बहुचर्चित फिल्में थी। जिन्हें 11 अगस्त को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया गया था। दोनों ही सीक्वल फिल्में सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर बात करें अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' की तो सनी देओल की ‘गदर 2’ से जबरदस्त टक्कर मिलने के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा केलक्शन किया और 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी। लेकिन जहां गदर 2 की कमाई लगातार जारी है वहीं अब फिल्म 'ओएमजी 2' का सिनेमाघरों में टिक पाना मुश्किल लग रहा है। तो चलिए जानते हैं 12वें दिन दोनों फिल्मों का क्या हाल रहा-

‘गदर 2’ का 12वें दिन का कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने लोगों की उम्मीदों से आगे बढ़ कर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी है। फिल्म हर रोज नए नए रिकॉर्ड बना रही है। 11 अगस्त को 40 करोड़ के धमाकेदार कलेक्शन के साथ खाता खोलने वाली गदर 2 रिलीज के 12 दिन बाद भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। पहले दिन से डबल डिजिट में कमाई कर रही अनिल शर्मा की इस फिल्म के दूसरे मंगलवार यानी रिलीज के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। खबरों के अनुसार, दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन ‘गदर 2’ ने 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की 12 दिन की कुल कमाई 400.10 करोड़ हो गई है यानी इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब देखना होगा की आने वाले कितने दिन और फिल्म गदर मचाती है।

‘ओएमजी 2’ का 12 वें दिन का कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' साल 2012 में रिलीज हुई ओएमजी का सीक्वल है और एक सोशल मैसेज देती है। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को सनी देओल की गदर 2 से क्लैश का सामना करना पड़ा है इसके चलते इसकी कमाई में काफी गिरावट आई है। लेकिन इसके बाद भी फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब फिल्म के 12वें दिन की कमाई सामने आ गई है। अब फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है। खबरों के अनुसार, ‘ओएमजी 2’ रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 3.20 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ का 12 दिन का कुल कलेक्शन अब 120.62 करोड़ रुपये हो गया है। 

Tags:    

Similar News