भोजपुरी सिनेमा: प्यार के लिए फूट-फूट कर रोए रितेश पांडे, गाने के जरिए सुनाई आपबीती

  • रितेश पांडे का नया धमाका
  • रिलीज के बाद ही गाना हुआ हिट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-03 12:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पटना। सुपरस्टार रितेश पांडे को प्यार में धोखा मिला है। जिसकी वजह से वो फूट-फूट कर रो रहे हैं। आलम यह है कि सुपरस्टार का रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रितेश कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'मेरा चांद बेवफा निकल गया'। दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार का एक दर्द भरा गीत रिलीज हुआ है। जिसमें उन्हें अपने प्यार से धोखा मिला है। जिसकी वजह से रितेश अपने होशो आवास में नहीं हैं और मारे-मारे फिर रहे हैं।

गाने को लेकर रितेश ने क्या कहा?

रितेश पांडे के नए गाने के बोल 'चांद बेवफा निकल गया' है। जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। इस गाने को यूट्यूब चैनल 'सारेगामा हम भोजपुरी' पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर रितेश पांडे ने कहा कि, यह गाना मेरे दिल के बेहद ही करीब है। इस गाने को शूट करते समय मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। रितेश ने आगे कहा कि, इस गाने की शूटिंग करने के वक्त मैं बहुत रोया था। प्यार में देखा जाता है कि अक्सर वहीं लोग हमें धोखा देते हैं जो हमारे बीच होते हैं। इसलिए दर्शकों से कहना चाहूंगा कि आप ये गाना जरूर सुने।

गाने को मिले लाखों में व्यूज

रितेश पांडे के नए गाने को फैंस बहुत ही पंसद कर रहे हैं। जिसकी वजह से अब तक इस गाने को 355K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि हजारों की संख्या में लाइक्स मिले हैं। इस गाने में रितेश के साथ एक्ट्रेस श्वेता महरा भी नजर आ रही हैं, जो पांडे के साथ-साथ किसी और से भी इश्क फरमाती हुई नजर आ रही हैं। जिसकी वजह से गाने में रितेश की हालात खराब दिख रही है।

फैंस को पंसद आया गाना

फैंस रितेश के बेवफाई वाले गाने पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं। नीरज नाम के एक फैन ने लिखा, 'आवाज में जादू है, क्या आप गाते हैं।' राजू नाम के दूसरे फैन ने लिखा, 'गाने को बेहद ही उम्दा तरीके से बनाया गया है।' राज नाम के एक अन्य फैन ने लिखा, 'एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत है जिसकी वजह से गाने में और चार चांद लग गया है।'

Tags:    

Similar News