दो दिन है पूर्णिमा तिथि, जानिए किस दिन मनेगा राखी का त्योहार और सही मूर्हुत
धर्म दो दिन है पूर्णिमा तिथि, जानिए किस दिन मनेगा राखी का त्योहार और सही मूर्हुत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। जुलाई का माह शुरू होते ही त्योहारों का आंरभ हो जाता है। खासकर के राखी का त्योहार सबसे प्रिय पर्वों में से एक है। श्रावण का महीना लगते ही इस पर्व का इंतजार शुरू हो जाता है। हर साल ये पर्व सावन माह की पूर्णिमा तिथि को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। पर इस बार संयोग से पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है। तो ऐसे में आईये जानते रक्षाबंधन के शुर्भ मुर्हूत व कंफर्म तिथि।
रक्षाबंधन की तिथि व शुर्भ मुर्हूत
हिन्दू पंचांग के अनुसार राखी का त्योहार हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त और 12 अगस्त दो दिन पड़ रही है। 11 अगस्त गुरुवार सुबह 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होकर और 12 अगस्त शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर समाप्त हो रही है हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा 11 अगस्त को पूरे दिन रहेगी। साथ ही राखी का शुर्भ मुहूर्त भी 11 अगस्त को ही बन रहा है। उदयातिथि 11 अगस्त होने कारण रक्षा बंधन का यह त्योहार इसी दिन मनाया जाएगा ।
राखी का महत्व- राखी का ये त्योहार भाई बहन के अटूट प्रेम व स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र, राखी बांधती है और भाई की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। वहीं दूसरी तरफ भाई अपनी बहन को तोहफा देकर ताउम्र रक्षा करने का वचन देता है।
रक्षाबंधन की तिथि, योग व शुभ मुर्हूत
पंचांग के मुताबिक साल 2022 में रक्षा बंधन: 11 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत: 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से होगी
पूर्णिमा तिथि का समापन: 12 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर होगा
रक्षा बंधन के लिए 12 बजे बाद का समय: 05 :17 बजे से 06 :18 बजे तक
रक्षा बंधन शुभ योग
अभिजीत मुहूर्त: रात्री 12 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक
अमृत काल: शाम 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 20 मिनट तक
रवि योग: सुबह 06 बजकर 07 मिनटसे 06 बजकर 53 मिनट तक