Nagpur News: पात्शाह जी के आगमन पर उपराजधानी में नगर कीर्तन, धन गुरु नानक सारा जग तारिया
- फूलों से सजी पालकी में पात्शाह
- गुरु ग्रंथ साहिब की बाणी का गायन
- नानक पात्शाह जी के आगमन पर बसंती हुई संतरानगरी
Nagpur News : धन गुरु नानक सारा जग तारिया...' के जयघोष के बीच श्री गुरु नानक पात्शाह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को सिखों ने विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया। जो पंच प्यारों की अगुवाई में निकला गया। नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहेब का फूलों से सजी पालकी आकर्षण का केंद्र थी। नगर कीर्तन का संगत और विभिन्न संस्था-संगठनों की ओर से पुष्पवर्षा कर रथ का स्वागत किया गया। ‘वाहे गुरु-वाहे गुरु' का जयघोष : नगर कीर्तन का शुभारंभ बाबा बुड्ढाजीनगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहब से हुआ। श्री गुरु साहेबजी का प्रकाश गुरुद्वारा बाबा बुढ्ढाजी नगर प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयार की गई विशेष बस में किया गया। फूलों से सजे गुरु ग्रंथ साहेब के रथ के आगे पंच प्यारे चल रहे थे। बच्चों से लेकर महिला और बुजुर्ग ‘वाहे गुरु-वाहे गुरु' का जयघोष कर रहे थे। महिला भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत किए।
रामदासपेठ में की गई आतिशबाजी : नगर कीर्तन बाबा बुढ्ढाजी नगर से निकलकर कामठी रोड-टेका नाका बुद्ध नगर-गुरुद्वारा कलगीधर दरबार अशोक चौक-गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार, पांचपावली रोड-कश्मीरी गली 10 नं.पुलिया-श्री गुरु नानक देव चौक (कड़बी चौक), गुरुद्वारा सिंघ सभा-गड्डीगोदाम चौक-माउंट रोड, गुरु गोविंद सिंघ चौक, रिजर्व बैंक चौक, जीरो माइल-वेेरायटी चौक-रानी झांसी चौक, पंचशील चौक, जनता चौक होते हुए रामदासपेठ स्थित गुरुद्वारा गुरु रामदास पहुंचा जहां आतिशबाजी से नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। इस दौराान गुरु के लंगर का हजारों लोगों ने लाभ लिया।
सड़क बुहार कर स्वच्छता का संदेश : नगर कीर्तन के दौरान गुरु ग्रंथ के सामने और कीर्तन के समापन के बाद महिला-पुरुष और बच्चे सड़क बुहारते हुए चल रहे थे। सड़क पर पड़े कचरे को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया।
पुरातन युद्ध कौशल के जौहर : नगर कीर्तन में श्री गुरु तेगबहादुर साहिब गतका अखाड़ा के सदस्यों ने पुरातन युद्ध कौशल के जौहर दिखा कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। लाठी से लेकर तलवार के करतबों का प्रदर्शन किया। गुरुद्वारा बाबा बुढ्ढाजी नगर स्थित अखाड़ा के करतबबाजों में शामिल बच्चों ने भी रोमांचित किया। पंजाब से विशेष तौर पर मिलिटरी बैंड की भी व्यवस्था की गई थी।
गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकली नगर कीर्तन यात्रा का शाही स्वागत हरविंदर सिंघ (बंटी) मुल्ला और मित्र परिवार की ओर से कड़बी चौक स्थित मंगल मंडप के सामने किया गया। इस अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल लोगों को फ्रूटी का वितरण किया गया।