11 और 12 अगस्त दोनों दिन है पूर्णिमा तिथि, जानिए क्यों 12 अगस्त माना जा रहा है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
धर्म 11 और 12 अगस्त दोनों दिन है पूर्णिमा तिथि, जानिए क्यों 12 अगस्त माना जा रहा है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहनों के बीच का प्यार दर्शाने वाला त्योहार होता है। इस त्योहार को हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हिंदू कलेंडर अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त और 12 अगस्त को पड़ रही है। इसी संशय की वजह से आज हम लोगों को यह बताने जा रहे हैं, कि रक्षा बंधन का त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा।
11 या 12 अगस्त, कब होगा रक्षा बंधन?
हिंदू कलेंडर के मुताबिक सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को 10 : 38 AM से शुरु होगी और अगले दिन 12 अगस्त को प्रात: 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में लोग यह समझ नहीं पा रहे की रक्षा बंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जायेगा या फिर 12 अगस्त को। इसी के साथ पंचांग में बताया जा रहा है, कि 11 अगस्त को भद्रा काल की साया होने के कारण कुछ लोग रक्षा बंधन 12 अगस्त को मनान सकते हैं।
दोनों दिन के शुभ मुहूर्त
हिंदू कलेंडर के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को 10:39 AM से शुरू होगी और 12 अगस्त को 7:05 AM पर समाप्त होगी। 11 अगस्त को भद्राकाल सुबह से रात 08 : 51 तक है। हिंदू धर्म की मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसलिए भाइयों को राखी न तो रात में बांधी जा सकती है और न नहीं भद्राकाल में। 12 अगस्त को भी सुबह 7 : 05 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। हिंदू धर्म में उदयातिथि को ही शुभ माना जाता है। इसलिए 12 अगस्त को ही राखी बांधना को शुभ माना जा रहा है। अगर आप भी12 अगस्त को राखी बांधने की तैयारी कर रहे हैं तो सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले ही राखी बांध सकते हैं।
डिसक्लेमरः ये जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर बताई गई है। भास्कर हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।