Masik Krishna Janmashtami: वैशाख माह इस दिन मनाई जाएगी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

  • वैशाख माह में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 01 मई को है
  • लड्डू गोपाल की पूजा करने से सफलता मिलती है
  • पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन सुखमय होता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-27 12:18 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू धर्म में हर त्योहार का अपना विशेष महत्व है। वहीं प्रत्येक माह में कुछ विशेष व्रत आते हैं, जिन्हें रखकर संबंधित देवी या देवता की विधि विधान से पूजा करने पर जीवन सुखमय होता है। इन्हीं में से एक है प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आने वाला मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Masik Krishna Janmashtami) का व्रत। इस खास दिन पर लड्डू गोपाल की विशेष पूजा की जाती है। वैशाख माह में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 01 मई को है।

ऐसा माना जाता है कि, इस दिन जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से कान्हा जी की आराधना करता है उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा करने से कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाती है। इस दिन कैसे करें पूजा, क्या है इसकी विधि और क्या है मुहूर्त? आइए जानते हैं...

तिथि कब से कब तक

अष्टमी तिथि आरंभ: 01 मई 2024, बुधवार सुबह 05 बजकर 45 मिनट से

अष्टमी तिथि समापन: 02 मई 2024, गुरुवार सुबह 04 बजकर 01 मिनट तक

इस विधि से करें पूजा

- इस दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नानादि से निवृत्त हों।

- साफ वस्त्र धारण करें और सूर्य निकलने पर अर्ध्य देकर व्रत का संकल्प लें।

- इसके बाद घर के मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें।

- पूजा करने के दौरान पूजा वाली जगह पर पीले रंग का वस्त्र बिछाएं।

- अब भगवान श्रीकृष्ण और श्रीजी की मूर्ति स्थापित करें।

- फूल चढ़ाने के साथ माखन, मिश्री के साथ तुलसी दल का भोग लगाएं।

- इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलित करें।

- पूजा के समापन पर भगवान श्रीकृष्ण जन्म कथा पढ़ें या सुने।

- भगवान श्रीकृष्ण की आरती करें और प्रसाद का वितरण करें।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News