Nagpur News: उपराजधानी के दो तालाबों से 3 टन कचरा निकला, छठपूजा के बाद हुई सफाई
- मनपा के कर्मचारियों ने की सफाई
- छठपूजा का आयोजन हुआ था
- तालाबों के पास से 3 टन कचरा निकला
Nagpur News : महानगरपालिका के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष की ओर से शहर के दो तालाबों पर छठ पूजा के लिए व्यवस्था की गई थी। इस दौरान दो दिनों तक धरमपेठ जोन अंतर्गत अंबाझरी और फुटाला तालाब पर सुरक्षा दीवार, मंडप समेत पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया था। दोनों दिनों के लिए छठपूजा व्यवस्था के लिए धरमपेठ जोन के जोनल स्वच्छता अधिकारी दिनदयाल टेंभेकर के नेतृत्व में 20 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया था। गुरूवार की सुबह से शुक्रवार की देर शाम तक दोनों तालाब परिसर में आयोजन के बाद तत्काल सफाई कराई गई।
छठपूजा त्योहार के लिए करीब 15 दिनों से तैयारियां आरंभ की गई थी। दोनों तालाबों के किनारे मनपा के घनकचरा विभाग के स्वच्छता कर्मचारियों को तैनात किया गया था। दो शिफ्ट में अंबाझरी तालाब पर 9 और फुटाला तालाब पर 8 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। मनपा की ओर से अंबाझरी तालाब के किनारे 550 मीटर क्षेत्र में मंडप, अस्थायी सुरक्षा दीवार और पब्लि की सुविधा के लिए अनाऊंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया था। दो दिनों तक सफाई में अंबाझरी तालाब के किनारे से 2 टन और फुटाला तालाब के किनारे से सफाई के बाद 1 टन कचरा हटाया गया।