फसल बचाने के चक्कर में आवारा सांड का शिकार बना यूपी का किसान

हत्या फसल बचाने के चक्कर में आवारा सांड का शिकार बना यूपी का किसान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-07 07:31 GMT
फसल बचाने के चक्कर में आवारा सांड का शिकार बना यूपी का किसान

डिजिटल डेस्क, एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक किराए के खेत में अपनी फसल की रक्षा कर रहे 58 वर्षीय किसान पर आवारा सांड ने हमला कर उसकी हत्या कर दी। गांव दौलतपुर गिलोली के निवासियों को शनिवार को रामपाल सिंह कठेरिया का शव खेत में मिला। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया।

अनुमंडल दंडाधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि हमने तहसीलदार से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। घटना के बारे में बात करते हुए स्थानीय निवासी ललित कुमार ने कहा कि यहां के स्थानीय लोग बढ़ते मवेशियों के खतरे से नाराज हैं, जिसने न केवल फसलों को नष्ट कर दिया है, बल्कि किसानों को भी नुकसान पहुंचाया है।

रामपाल सिंह के साथ जो हुआ वह चिंताजनक है। हम अपनी फसलों को बचाने के लिए जान गंवा रहे हैं और प्रशासन दूर से देखता है। अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो हम चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News