Chhindwara News: ८.८० लाख का गांजा जब्त, कार के बोनट में छिपाकर कर रहे थे तस्करी, छह आरोपी गिरफ्तार
- ८.८० लाख का गांजा जब्त
- छह आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ के दो और जुन्नारदेव के चार आरोपी गिरफ्तार
Chhindwara News: कोतवाली पुलिस ने बैतूल रोड स्थित थुनिया के समीप गुरुवार को तीन कारों में सवार छह बदमाशों को घेराबंदी कर दबोचा था। तलाशी के दौरान कार बोनट में ईंजन के ऊपर भारी मात्रा में गांजा मिला। कार्रवाई में कुल ४४ किलो १०० ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत ८ लाख ८० हजार रुपए आंकी जा रही है। छत्तीसगढ़ के दो आरोपी कार से गांजा लाकर जुन्नारदेव के आरोपियों को सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली की टीम ने थुनिया तालाब के समीप छत्तीसगढ़ पाशिंग की क्रेटा कार और दो अन्य कारों को रोका था। तलाशी के दौरान क्रेटा कार के बोनट में २१.८५० किलोग्राम गांजा, स्विफ्ट कार की डिक्की में २२.२५० किलोग्राम गांजा और एक अन्य स्विफ्ट कार से सौ ग्राम गांजा जब्त किया गया है। उत्तरप्रदेश निवासी किशन सिंह सिद्धू, छत्तीसगढ़ रायपुर निवासी मनोज पासवान छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर जुन्नारदेव के हितेश विश्वकर्मा, हरिकृष्ण राय, अखिलेश रगड़े और आदिल अली को सप्लाई किया था। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपी छत्तीसगढ़ में कहां से गांजा लाते थे और छिंदवाड़ा में कहां-कहां सप्लाई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२०, २९ के तहत मामला दर्ज किया है।
इस टीम ने की धरपकड़ कार्रवाई-
गांजा तस्करों की धरपकड़ करने वाली टीम मेें एसआई नारायण ङ्क्षसह बघेल, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक युवराज ङ्क्षसह, आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस, शैलेन्द्र राजपूत, विपिन, सागर मर्सकोले, रोहित, साइबर से नितिन ङ्क्षसह, आदित्य रघुवंशी, मोहित, अंकित और भास्कर सिंह शामिल है।
यह भी पढ़े -सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग की स्थिति काफी खराब, टोल नाके के दोनों ओर खोद दी सडक़