Chhindwara News: पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

  • पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
  • कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-15 11:55 GMT

Chhindwara News: कोतवाली पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप पकडऩे के साथ अवैध हथियार की खरीदी-बिक्री करने वाले तीन बदमाशों को भी दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से दो देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस जब्त की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक आरोपी को रिमांड पर लिया है। अन्य दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े -सात दिन में तीन फैसले... मासूमों को मिला न्याय, आरोपियों को मरते दम तक की जेल, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में न्यायालय ने सुनाई सजा

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मोहन नगर शराब दुकान के पास से तीन संदेहियों को पकड़ा गया था। आरोपियों से दो देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस जब्त की गई है। पुलिस ने फरदीन उर्फ फज्जू पिता असगर सिद्दकी, चांदामेटा मंगलीबाजार निवासी अरमान पिता नसीम खान और जुन्नारदेव के अष्टभुजा चौक निवासी दुर्गेश उर्फ सागर पिता किशोर रगड़े के खिलाफ आम्र्स की धारा २५ (१)(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी दुर्गेश को रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़े -सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग की स्थिति काफी खराब, टोल नाके के दोनों ओर खोद दी सडक़

इस टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार-

अवैध हथियार के साथ तीन आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में एसआई नारायण बघेल, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक युवराज, रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस, शैलेन्द्र, साइबर सेल से नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, राहुल डडोरे और अभिषेक ठाकुर शामिल

यह भी पढ़े -तीन मौतें... करंट, फांसी और सडक़ हादसे में तीन लोगों ने गंवाई जान

Tags:    

Similar News