India vs South Africa Live Updates: किंग कोहली ने लगाया शतक, रवींद्र जडेजा ने खोला पंजा, भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दी 243 रनों से मात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-05 08:09 GMT
Live Updates - Page 2
2023-11-05 12:34 GMT

साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य

कप्तान रोहित शर्मा से मिली धमाकेदार शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर (77 रन) के साथ मिलकर मीडिल ओवर्स में भारतीय टीम की पारी संभाली। जिसके बाद विराट ने सूर्या के साथ ताबड़तोड़ साझेदारी कर भारतीय टीम के स्कोर को तीन सौ रनों के करीब पहुंचाया। जबकि अंत में विराट कोहली के 101 रन और रवींद्र जडेजा के 15 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में भारतीय टीम ने 326 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। 

2023-11-05 12:21 GMT

जन्मदिन पर विराट ने लगाया 49वां शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस अहम मुकाबले में विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में 49वां शतक ठोक दिया। इस धमाकेदार शतक के साथ विराट ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों की  बराबरी की। अपनी इस पारी में विराट ने 119 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

2023-11-05 12:07 GMT

शम्सी की फिरकी में फंसे सूर्यकुमार यादव

केएल राहुल के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। लेकिन तबरेज शम्सी की गेंद पर एक रिवर्स शॉर्ट खेलने की कोशिश में बॉल सूर्या के ग्लव्स पर जाकर रही और विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डिकॉक ने एक शानदार डाइविंग कैच लपककर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 46 ओवर में 285 रन है।

2023-11-05 11:50 GMT

केएल राहुल सस्ते में लौटे पवेलियन

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म केएल राहुल इस मुकाबले में एक धीमी पारी के बाद 17 गेंदों में केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। राहुल को मार्को यान्सिन ने रासी वान डर दुसें के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय भारत का स्कोर 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 253 रन है।

2023-11-05 11:19 GMT

शतक से पहले पवेलियन लौटे श्रेयस अय्यर

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी रन बनाना जारी रखा। लेकिन लुंगी एनगिडी ने उन्हें एक स्लोअर बॉल पर फंसाकर एडम मार्करम के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। श्रेयस अय्यर लगातार दूसरे मैच में अपने शतक से पहले 87 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 37 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन है।

2023-11-05 11:02 GMT

भारतीय टीम का स्कोर दो सौ रनों के पार

स्पिन गेंदबाजों के सामने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने भारतीय टीम की पारी संभालते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और पारी के 34वें ओवर में टीम के टोटल को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 34 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 213 रन है।

2023-11-05 10:46 GMT

श्रेयस अय्यर ने लगाया शानदार अर्धशतक

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में मिली लय को बरकरार रखते हुए महज 64 गेंदों में टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 123 गेंदों में सौ रनों की साझेदारी निभाई। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 31 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 193 रन है।

2023-11-05 10:36 GMT

किंग कोहली ने लगाया शानदार अर्धशतक

अपने जन्मदिन पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर महज 67 गेंदों में टूर्नामेंट में अपना पांचवां अर्धशतक ठोक दिया। इस समय भारत का स्कोर 29 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 170 रन है।

2023-11-05 10:24 GMT

विराट-अय्यर ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर के साथ विराट कोहली ने भारतीय टीम की पारी संभालते हुए मुश्किल परिस्थितियों में 89 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने टीम के टोटल को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 26 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 151 रन है।

2023-11-05 09:39 GMT

भारतीय टीम का स्कोर सौ के पार

कप्तान रोहित शर्मा से मिली धमाकेदार शुरुआत को बरकरार रखते हुए शुभमन गिल और विराट कोहली ने पहले पावरप्ले में टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। वहीं शुभमन के पवेलियन लौटने के बाद विराट ने श्रेयस के साथ पारी संभालते हुए पारी के 14वें ओवर में टीम के टोटल को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारत का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन है।

Tags:    

Similar News