India vs South Africa Live Updates: किंग कोहली ने लगाया शतक, रवींद्र जडेजा ने खोला पंजा, भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दी 243 रनों से मात

दोनों टीमें कर चुकी हैं सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-05 08:09 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने विजयरथ को बरकरार रखते हुए साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से मात दी। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। जहां विराट कोहली ने 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने नाबाद 29 रन और फाइव विकेट हॉल हासिल किया। विराट कोहली के इस धमाकेदार शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Live Updates
2023-11-05 15:12 GMT

कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी की जादू दिखाते हुए मार्को यान्सिन के बाद लुंगी एनगिडी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 83 रनों पर सिमट गई। प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीकी टीम की इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी थी। लेकिन भारतीय टीम की दमदार गेंदबाजी लाइन-अप के सामने साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज टिकने की हिम्मत नहीं कर सका। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। भारत की ओर से जडेजा ने पांच, कुलदीप-शमी ने दो-दो और सिराज ने एक विकेट हासिल किया।

2023-11-05 15:03 GMT

अपने पहले स्पेल में चार अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले रवींद्र जडेजा ने अपने दूसरे स्पेल में कगिसो रबाडा को अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच पकड़कर वर्ल्ड कप में अपना पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया। जडेजा ने अपने 9 ओवरों में केवल 33 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

2023-11-05 15:00 GMT

पिछले कुछ ओवरों से मार्को यान्सिन ने कगिसो रबाडा के साथ मिलकर एक छोटी सी साझेदारी निभाकर कोई विकेट नहीं गिरने दिया था। लेकिन कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए मार्को यान्सिन को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाय। यान्सिन 30 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 26 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 79 रन है।

2023-11-05 14:35 GMT

अपनी घुमती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले केशव महाराज को भी रवींद्र जडेजा अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। महाराज 11 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 19 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 68 रन है।

2023-11-05 14:27 GMT

रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद डेविड मिलर को भी अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेविड मिलर 11 गेंदों में 11 रन बनाकर बोल्ड हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 64 रन है।

2023-11-05 14:11 GMT

अपने पहले ओवर में एडन मार्करम को पवेलियन भेजने वाले मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर में पीछले मैच के शतकवीर रासी वान डर दुसें को एलबीडब्ल्यू आउट कर साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका दिया। वान डर दुसें 32 गेदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 42 रन है।

2023-11-05 14:02 GMT

अपने पहले ही ओवर में विपक्षी कप्तान का बड़ा विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा ने अपने तीसरे ओवर में हेरनिक क्लासेन का बड़ा विकेट हासिल किया। क्लासेन एक रन के निजी स्कोर पर स्वीप शॉर्ट खेलने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 13 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 40 रन है।

2023-11-05 13:52 GMT

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई है। टीम ने महज 35 रन के कुल स्कोर पर ही अपने खतरनाक बल्लेबाज का एडन मार्करम का विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट खतरनाक नजर आ रहे मारक्रम को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 35 रन है।

2023-11-05 13:44 GMT

स्पिन के लिए मददगार पिच पर रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बावूमा 19 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 27 रन है।

2023-11-05 13:20 GMT

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पारी के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। डिकॉक 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 6 रन है। 

Tags:    

Similar News