India vs South Africa Live Updates: किंग कोहली ने लगाया शतक, रवींद्र जडेजा ने खोला पंजा, भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दी 243 रनों से मात
महाराज की फिरकी में फंसे शुभमन गिल
पिछले मुकाबले में अपने पहले वर्ल्ड कप शतक से चुकने वाले शुभमन गिल ने एक बार फिर से भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन पावरप्ले के बाद अपना पहला ओवर लेकर आए केशव महाराज ने एक ड्रीम बॉल पर शुभमन गिल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। शुभमन 24 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है।
पहला पावरप्ले भारतीय टीम के नाम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहला पावरप्ले एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया क्योंकि इन दस ओवरों में भारतीय टीम ने 9 से ज्यादा के रन-रेट से 91 रन बनाए। हालांकि, इस तेज शुरुआत में टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का अहम विकेट गवां दिया। लेकिन पहले पावरप्ले के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन है।
ताबड़तोड़ पारी के बाद पवेलियन लौटे रोहित
साउथ अफ्रीका की क्वालिटी बॉलिंग लाइन-अप के सामने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत करने वाले कप्तान रोहित शर्मा 24 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा को कगिसो रबाडा की गेंद पर पवेलियन भेजने के लिए मीड-ऑफ पर खड़े कप्तान टेम्बा बवुमा ने एक शानदार कैच लपका। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है।
शुभमन-रोहित ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
इस अहम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने महज 27 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर महज 5 ओवरों में भारतीय टीम के स्कोर को पचास के पार पहुंचा दिया। इस समय भारत का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन है।
रोहित-गिल ने की धमाकेदार शुरुआत
टेबल टॉपर्स की इस जंग में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। जहां रोहित और गिल दोनों ही बल्लेबाजों ने तीन-तीन शानदार चौके लगाकर शुरुआती तीन ओवरों में ही भारतीय टीम के स्कोर को 36 रनों तक पहुंचा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।