Women's T20 World Cup: लीग मैच के चौथे मुकाबले में कीवी टीम ने 58 रनों से दर्ज की जीत, 102 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

  • विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ लीग मैच का चौथा मुकाबला
  • 102 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
  • मुकाबले में कीवी टीम ने 58 रनों से दर्ज की जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-04 13:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 58 रनों से मात दी है। विश्व कप के लीग मैच के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी सोफी डिवाइन की कप्तानी वाली टीम ने भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था। टारगेट का पीछा करती हुई टीम इंडिया 102 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में भारतीय टीम की हार की मुख्य वजह किसी भी विकेट पर अच्छी पार्टनरशिप न हो पाना माना जा रहा है।

टूर्नामेंट के लीग मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में कीवी टीम ने एक अच्छी शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। पारी की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की कमाल की साझेदारी के बदौलत टीम ने महज 3 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। इस दौरान टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए। दूसरी ओर अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने एक-एक विकेट झटकाए।

आखिर के 5 ओवरों में सोफी ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

मुकाबले की पहली पारी में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन ने कमाल की पारी को अंजाम दिया। उनकी 36 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। पॉवर-प्ले खत्म होने के तक टीम 15 ओवरो में महज 109 रन जोड़ पाई थी। लेकिन इसके बाद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का बेड़ा कप्तान सोफी ने उठाया और अंतिम के 5 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से नवाजा गया।

102 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 102 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में टीम इंडिया शुरूआत से ही खराब फॉर्म में चल रही थी। 50 रनों के भीतर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलियन रवाना हो चुके थे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में उतरी जेमिमा रोड्रीगेज और ऋचा घोष ने क्रमशः 13 और 12 रन बनाए और आउट हो गई। आपको बता दें, कीवी गेंदबाजों के सामने 75 के स्कोर तक आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट चुकी थी। भारत ने बाकी के 5 विकेट अगले 27 रन के भीतर गंवा दिए थे।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन

Live Updates
2024-10-04 17:22 GMT

भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में 19 ओवर की लास्ट गेंद पर रेणुका ठाकुर सिंह आउट हो गई। इसी के साथ कीवी टीम ने मुकाबले में 58 रनों से जीत दर्ज कर ली है।

2024-10-04 17:20 GMT

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत की हार तय दिख रही है। टीम इंडिया ने श्रेयंका पाटिल के रूप में अपना 9वां विकेट खो दिया है।

2024-10-04 17:17 GMT

भारत बानाम न्यूजीलैंड मुकाबले में न्यूजीलैंड को मिली एक और सफलता। 15.3 ओवरों में खोया पूजा वस्त्राकर का गिरा विकेट।

2024-10-04 17:05 GMT

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया लगातार बिखर रही है। टीम ने अपना सातवां विकेट गवां दिया है। टीम इंडिया की दीप्ति शर्मा ने ली ताहुहु की गेंद पर कप्तान सोफी डिवाइन को कैच दे बैठी और 13 रन बनाकर पवेलियन लौटी।

2024-10-04 16:57 GMT

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हालत खराब दिख रही है। 100 रनों के अंदर भारत के 6 विकेट गिर गए। 12.2 ओवर पर टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी अरुंधति रेड्डी ने रोज़मेरी मैयर की गेंद पर एक शॉट खेला लेकिन उन्होंने सूजी बेट्स के हाथों में कैच दे दिया।

2024-10-04 16:51 GMT

भारत ने खोया अपना पांचवा विकेट। टीम की ओर से बल्लेबाजी करन उतरी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष महज 12 रन बनाकर ली ताहुहु की गेंद पर आउट हो गई। उन्होंने गेंद को हवा में उछाला लेकिन कीवी कप्तान सोफी डिवाइन ने गेंद को लपक लिया। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन।

2024-10-04 16:40 GMT

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में टीम इंडिया ने अपने तीनों शुरुआती विकेट 50 रनों के भीतर गवां दिए। इनमें, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना, शेफाली वर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स शामिल हैं। 10 ओवर खत्म होने के साथ भारत को जीत के लिए 60 गेंदों में 98 रन की जरूरत।

2024-10-04 16:37 GMT

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में टीम इंडिया ने अपने तीनों शुरुआती विकेट 50 रनों के भीतर गवां दिए। इनमें, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर शामिल हैं। 9वें ओवर में भारत ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा रोड्रिग्स केवल 13 रन बना सकी।

2024-10-04 16:32 GMT

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में दूसरे इनिंग की शुरुआत हो चुकी है। भारत को न्यूजीलैंड की ओर से 161 रनों का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना 13 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुईं। वहीं दूसरी छोर पर उतरी शेफाली वर्मा महज 2 रनों पर आउट हो गई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह क्रीज पर आई लेकिन वह भी 15 रन ही बना सकी और रोजमेरी मैयर की गेंद पर एलबीड्बलू होकर पवेलियन की ओर रवाना हो गई। भारत ने अपने शुरुआती तीनों विकेट 50 रनों के अंदर खो दिए।

2024-10-04 15:44 GMT

भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे मुकाबले में पहली इनिंग की समाप्ति हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन की पारी खेली। इसमें कप्तान सोफी डेवाइन की 36 गेंदों में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 161 रनों का टारगेट सेट किया है।

Tags:    

Similar News