महज 83 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी की जादू दिखाते हुए मार्को यान्सिन के बाद लुंगी एनगिडी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 83 रनों पर सिमट गई। प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीकी टीम की इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी थी। लेकिन भारतीय टीम की दमदार गेंदबाजी लाइन-अप के सामने साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज टिकने की हिम्मत नहीं कर सका। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। भारत की ओर से जडेजा ने पांच, कुलदीप-शमी ने दो-दो और सिराज ने एक विकेट हासिल किया।

Update: 2023-11-05 15:12 GMT

Linked news