पुसद: डेंगू से युवक की मौत, पुसद के सभी हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़

  • हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़
  • युवक की मौत
  • डेंगू से गई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 11:32 GMT

डिजिटल डेस्क, पुसद. शिवाजी वार्ड निवासी 18 वर्षीय गणेश रामदेव डोडिया की डेंगू से मौत हो गई। वह पुसद तहसील में डेंगू का पहला शिकार बताया गया है। सर्दी और बुखार के कारण गणेश को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि तमाम तरह के परीक्षण के बाद शीघ्र निदान और उपचार न होने के कारण उसकी मौत हो गई। उसे शनिवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज शुरू हुआ और रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे उसकी मौत हो गई। वह घरके इकलौते पुत्र थे।

जिससे उसकी मां और परिजन विलाप कर रहेे थे। इसी साल गणेश 12वीं साइंस की परीक्षा पास की थी। पुसद शहर में जहां डेंगू का संक्रमण फैला हुआ है, वहीं पुसद नगर परिषद प्रशासन गहरी नींद में है। पुसद शहर के सभी वार्डों में नप प्रशासन ने अब तक किसी भी तरह का छिड़काव नहीं किया है। इसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और नागरिकों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के हर हॉस्पिटल में बीमार लोगों की भीड़ लगी हुई है। शहर की नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नागरिकों ने मांग की है कि, नगर परिषद तत्काल वार्डो की नालियों की सफाई कर उसमें कीटनाशक छिड़काव किया जाए।

बचाने की पूरी कोशिश की

डॉ. संजय अग्रवाल, व्यवस्थापक, मेडिकेयर हॉस्पिटल के मुताबिक गणेश की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी थी, उसे डेंगू इन्फ्लूएंजा था। हमने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की पर उसने प्रतिसाद नहीं दिया।


Similar News