- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- शराबबंदी वाले गांधी जिले में जमकर...
Wardha News: शराबबंदी वाले गांधी जिले में जमकर बिक रहा नशा, आंख मूंदे बैठी है पुलिस
- पुलिस के छापों में लाखों के नशीले पदार्थ बरामद
- एमडी समेत 8 लाख 67 हजार रुपए का माल जब्त
- छापे में कहीं मिल रही शराब तो कहीं अन्य मादक पदार्थ
Wardha News एमडी (मॅफेड्राॅन) ड्रग्ज की बिक्री करनेवाला तथा उसकी आपूर्ति करनेवाले दो आरोपियों को स्थानीय अपराध दल की टीम ने धरदबोचा। उक्त कार्रवाई नागपुर रोड, यमुना लॉन चौक में 12 नवंबर की रात में की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने कार समेत 8 लाख 67 हजार 80 रुपए का माल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम ईश्वरनगर नालवाड़ी निवासी अजिंक्य उर्फ अज्जू सुरेश बोरकर (31) व जाकीर हुसैन कॉलोनी निवासी वसीम अहमदखान पठान (31) हैं।
शहर पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर गोपुरी चौक में नाकाबंदी की। इस दौरान एमएच 12 केएन 5153 क्रमांक की कार को रोककर जांच करने पर अजिंक्य के पास 2 ग्राम 52 मिलीग्राम एमडी मैफेड्रान ड्रग्ज पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कार जब्त किया। उसे यह ड्रग्ज उपलब्ध करनेवाले आरोपी वसीम अहमद खान पठान को भी गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि यह दोनों शहर में अवैध रूप से ड्रग्ज की बिक्री करते थे। पुलिस ने इस मामले में और भी आरोपियों के लिप्त होने की संभावना जताई है। उक्त कार्रवाई अपराध दल के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश लसुंते, हमीद शेख, गजानन लामसे, अमोल नगराले, श्रीकांत खडसे, गजानन दरणे, राजेश तिवस्कर, मनीष कांबले, मंगेश आदे, उदय सोलंकी, दीपक साठे ने की।
ऑटो में पकड़ी एक लाख 27 हजार रुपए की शराब : उपविभागीय पुलिस दल ने तीन पहिया ऑटो से 1 लाख 27 हजार रुपए की शराब जब्त की। उक्त कार्रवाई 13 नवंबर की सुबह 11 बजे सब्जी मार्केट परिसर में की। उपविभागीय पुलिस कार्यालय को मिली जानकारी के आधार पर वर्धा के को-ऑपरेटिव बैंक के पीछे सब्जी मार्केट निवासी गोपी रमेश बैस्वार (53), समता नगर निवासी संदेश विट्ठलराव भित्रे (43) के घर पर छापा मार कार्रवाई की गई। उक्त समय गोपी बैस्वार के पास से एमएच 32 बी 6290 क्रमांक का ऑटो, ऑटो में दो प्लास्टिक कैन में करीब 42 लीटर कच्ची शराब, आरोपी संदेश भित्रे की घर की तलाशी में 90 एमएल के टैंगो कंपनी की देशी शराब से भरी 90 सीलबंद बोतल कीमत 1 लाख 27 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। शहर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई पुलिस अपुलिस उपनिरीक्षक परवेज खान, उपविभागीय पुलिस पथक के पुलिस सिपाही अमर लाखे, मंगेश चावरे, पवन नीलेकर, समीर शेख ने की।
Created On :   14 Nov 2024 6:59 PM IST