Wardha News: शराब-जुआ अड्‌डों पर चली धरपकड़, रेत घाटों पर पड़ रहे छापे

शराब-जुआ अड्‌डों पर चली धरपकड़, रेत घाटों पर पड़ रहे छापे
  • चुनाव के कारण अवैध धंधे वालों की आई शामत
  • अपराधों पर अंकुश लगाने सक्रिय हुआ सरकारी अमला
  • एक दिन में पकड़ी 1.42 करोड़ से अधिक की शराब

Wardha News विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इस पार्श्वभूमि पर पुलिस विभाग ने शुक्रवार को जिले के चारों विस क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण, शराब बिक्री, शराब ढुलाई करनेवालों परकार्रवाई की। इसमें देशी, विदेशी, कच्ची शराब व सामग्री समेत 1 करोड़ 42 लाख 4 हजार 330 रुपए का माल जब्त किया। इसमें 10 लाख 16 हजार 300 रुपए का 5 हजार 105 लीटर कच्ची शराब, 60 हजार 30 रुपए की 47.61 लीटर देशी शराब, 1 लाख 29 हजार 100 रुपए की 76.834 लीटर विदेशी शराब ऐसे 1 करोड़ 19 लाख 82 हजार रुपए का 1 लाख 2 हजार 602 लीटर सड़वा जब्त किया। इसकी कीमत 1 करोड़ 31 लाख 87 हजार 430 रुपए है।

इस कार्रवाई में आरोपियों द्वारा शराब ढुलाई में इस्तेमाल किए 2 लाख 40 हजार रुपए कीमत की 3 दोपहिया वाहन जब्त की गई। वहीं 7 लाख 76 हजार 900 रुपए की शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई। कुल 1 करोड़ 42 लाख 330 रुपए का माल जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. सागर कवड़े के मार्गदर्शन में अपराध दल व जिले के 19 पुलिस थाना के अधिकारी, कर्मचारियों ने की। इस कार्रवाई में विभिन्न शराब विक्रेता, यातायात करनेवाले, शराब निर्माण करनेवालों पर 138 मामले दर्ज किए गए हंै। अब तक चुनाव के दौरान की गई यह सबसे बड़ी कार्रवाई होने की जानकारी पुलिस विभाग ने दी है।

यवतमाल में छापे, 21.89 लाख की शराब बरामद : विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जिले में कुल 23 स्थानों पर कार्रवाई कर अब तक 21 लाख 89 हजार रुपये की अवैध देशी-विदेशी, कच्ची शराब इस कार्रवाई में जब्त कर ली। इनमें मोहदा के पास झोटींगधरा नाला परिसर, वणी के शिंदोला में स्थित रोशन ढाबा, शास्त्री नगर, वणी, दिग्रस तहसील के हरसुल में स्थित माऊली ढाबा, दारव्हा के हरू में, यवतमाल तहसील में मंगरूल, किन्ही आदि कुल 23 स्थानों पर बीते 3 सप्ताह तक छापामार अभियान चलाया गया। इसमें कुल 25 आरोपियों को नामजद किया गया। उनके पास से 5 वाहन समेत 4 लीटर विदेशी शराब, 133 लीटर देशी शराब, 610 लीटर गावठी शराब जब्त कर ली गयी। चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल न हो इसे ध्यान में रखते हुए छापामार कार्रवाई अभियान छेड़ने के निर्देश जिलाधिकारी डा. पंकज आशिया ने एक्साईज विभाग को दिए थे। इसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   9 Nov 2024 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story