सुसाइड: शिक्षिका ने 6 वर्षीय पुत्र के साथ अकोला में की आत्महत्या

तलाक होने के बाद भी पति कर रहा था परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-02 14:20 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा। तलाक होने के बाद भी पति द्वारा की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर वर्धा की शिक्षिका ने 6 वर्षीय पुत्र के साथ अकोला समीप कुरणखेड़ के नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली।  इस दौरान पुलिस को शिक्षिका की बैग में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा गया है। मृतक की शिनाख्त वर्धा के धंतोली निवासी वैशाली आष्णेकर (35) व शिवांश (6) के तौर पर हुई है। वर्धा के धंतोली निवासी वैशाली आष्णेकर यह पति से विभक्त अपने 6 वर्षीय पुत्र शिवांश के साथ रहती थी। तलाक के बाद माता-पिता के घर रहने गई। लेकिन उन पर बोझ क्यों बने? इसका विचार कर वर्धा स्थित निजी स्कूल में पढ़ा रही थी। जिसके बाद कुछ दिन अच्छे से बीत गए। लेकिन विभक्त हुए पति द्वारा फिर से प्रताड़ित किये जाने से वैशाली भीतर से टूट गई थी।

यह तकलीफ सहन नहीं होने से उसने जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया। 1 दिसंबर की सुबह ट्रेन से अकोला पहुंची। पुत्र के साथ खुद का भी जीवन समाप्त करना है, ऐसा निर्णय कर बोरगांव मंजू पुलिस थाना अंतर्गत कुरणखेड़ में स्थित चंडिका संस्थान पहुंची। जहां संस्थान के कार्यालय में पुत्र व खुद की बैग रखकर वैशाली व शिवांग नदी की ओर गए। उन्हें अनेक लोगों ने देखा। लेकिन काफी समय तक महिला व पुत्र वापस नहीं आने से नागरिकों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने पर नदी में कूदकर आत्महत्या करने की बात ध्यान में आयी।  पुलिस ने रेस्क्यू टीम बुलाकर खोज मुहिम शुरू की। दौरान दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए। घटना की जानकारी वर्धा स्थित रिश्तेदारों को दी गई।

बैग में मिला सुसाइड नोट : मृतका वैशाली की बैग से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें विभक्त हुआ पति बार-बार प्रताड़ित कर रहा है। जिससे मैं मेरे पुत्र के साथ आत्महत्या कर रही हूं, ऐसा लिखा है।

Tags:    

Similar News