वर्धा: पेट्रोल- डीजल धांधली मामले में तीन कर्मचारी नामजद
- तीन कर्मचारी नामजद
- पेट्रोल- डीजल धांधली मामले में कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, वर्धा. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल बिक्री के हिसाब में गड़बड़ी कर 1 लाख 44 हजार रुपए खुद के पास रखकर धांधली करनेवाले तीन कर्मचारी पर सावंगी मेघे पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपियों में सावंगी मेघे के गिट्टी फैल निवासी सुमेध सूर्यभान मेंढे, मसाड़ा के ज्ञानेश्वर नगर निवासी राकेश विनायक ताकसांडे तथा पिपरी मेघे के जुनापानी चौक निवासी शुभम विजय पेंदाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार सेवाग्राम रोड के नालंदा नगर परिसर में संजय शंकरराव वानखेड़े का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप पर काम करनेवाले कर्मचारी सुमेश मेंढे, राकेश ताकसांडे, शुभम पेंदाम ने 25 व 26 अक्टूबर के दौरान पेट्रोल पंप के डीजल व पेट्रोल बिक्री के हिसाब से 1 लाख 44 हजार रुपए निकालकर खुद के पास रखते हुए हिसाब में गड़बड़ी की। यह बात संजय शंकर वानखेड़े के ध्यान में आते ही उन्होंने सावंगी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 दिसंबर को तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच सावंगी मेघे पुलिस कर रही है।