राशन दुकान के चावल की कालाबाजारी, दो गिरफ्तार

  • कोल्ही परिसर की घटना
  • 14 लाख 46 हजार रुपए का माल जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-19 07:31 GMT

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर(वर्धा)। कोल्ही परिसर में राशन दुकान में वितरण के लिए उपयोग किया जानेवाला शासकीय चावल बिना अनुमति के गोदाम से ले जाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।   पुलिस ने आरोपी के पास से चावल और वाहन समेत कुल 14 लाख 46 हजार रुपए का माल जब्त किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोल्ही परिसर के गोदाम से शासकीय चावल का कालाबाजारी करने की जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित को प्राप्त हुई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस उपनिरीक्षक अजय अवचट व उनके पथक को पेट्रोलिंग पर भेजा। इस कारण पुलिस ने कोल्ही परिसर के वामन भाईमारे के खेत में स्थित गोदाम में छापा मारा। उस दौरान माल वाहन क्रमांक एमएच 34 बीजी 1345 गोदाम में दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर वाहन की छानबीन की तो उसमें 146 चावल के कट्टे पाए गए। पुलिस ने चालक और क्लीनर से अनुमति के बारे में पूछताछ की तो चालक ने बताया कि किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है। इस पर राशन दुकान से चावल की कालाबाजार करने का मामला सामने आते ही पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया।

प्रकरण में पुलिस ने 146 चावल के कट्टे प्रति कट्टा 50 किलो के अनुसार 7 हजार 300 किलो चावल 20 रुपए किलो अनुसार 1 लाख 46 हजार रुपए और आयसर वाहन क्रमांक एमएच 34 बीजी 1345 कीमत 13 लाख रुपए समेत कुल 14 लाख 46 हजार रूपए का माल जब्त किया। इस कार्रवाई से परिसर में खलबली मच गई है। उक्त कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक अजय अवचट, चेतन पिसे, नितीन ताराचंडी, सतीश घवघवें ने की। आगे की जांच थानेदार प्रशांत काले के मार्गदर्शन में शुरू है।

Tags:    

Similar News