डिजिटल डेस्क, पुलगांव(वर्धा)। पुलगांव पुलिस दल ने अवैध तरीके से हाथभट्ठी शराब की ढुलाई करने वाले दो व्यक्तियों को पकड़कर उनके पास से बड़े पैमाने पर शराब समेत सामग्री जब्त की है। पुलगांव पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर नाकाबंदी की। इस दौरान आगरगांव के पारधी बेडा निवासी इंद्र अल्लाराज चव्हाण (19) व अमोल नरसिंह चव्हाण (19) दोनों एमएच-32-एन-1679 क्रमांक की दोपहिया से अवैध तरीके से हाथभट्ठी शराब की ढुलाई करते पाए गए। पुलिस ने उनके पास से 30 हजार रुपए की दोपहिया, दो कैन में अंदाजन 56 लीटर हाथभट्ठी शराब कीमत 5 हजार 600 रुपए व दो प्लास्टिक के कैन कीमत 400 रुपए समेत कुल 36 हजार रुपए का माल पंचों के समक्ष जब्त किया।
इस प्रकरण में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पवार के मार्गदर्शन में पुलगांव पुलिस थाना के थानेदार दारासिंह राजपूत के निर्देश पर पुलिस उपनिरीक्षक उमाकांत राठोड, अपराध शाखा दल के अमलदार चंद्रशेखर चुटे, अमोल जिंदे, रविंद्र जुगनाके, महेंद्र पाटील, ओमप्रकाश तल्लारी ने की।