वर्धा: रामनगर पुलिस ने तीन हमलावरों को किया गिरफ्तार

  • गोरस भंडार के सुपरवायजर पर हमले का मामला
  • तीन हमलावरों को किया गिरफ्तार
  • शुभम ठाकुर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 14:03 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा . रामनगर के गोसंवर्धन गोरस भंडार के सुपरवायजर नीलेश दाते पर जानलेवा हमला करने के आरोप में रामनगर पुलिस ने शुभम ठाकुर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। रामनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में रामनगर पुलिस ने आरोपी रामनगर निवासी शुभम लालसिंग ठाकुर, सुकली बाई निवासी कपील अनिल पेटिया, सिंदी मेघे निवासी कुणाल विनायक मांडले के खिलाफ भांदवि की धारा 307, 324, 34 अंतर्गत मामला दर्ज किया है। गोरस भंडार के कर्मचारियों को रामनगर परिसर के अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग परेशान कर रहे हैं। दीपावली के दूसरे दिन 13 नवंबर को गोरस भंडार के सुपरवायजर नीलेश दाते अपने घर जाते समय शुभम ठाकुर ने अपनेे मित्रों के साथ नीलेश पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में नीलेश दाते गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल नीलेश को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया।

घटना के बाद हमलावर फरार हो गए थे। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक महेश चव्हाण, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय चन्नोर, हवालदार धोटे, सचिन दवाले, ऋषि घंगारे, मुकेश वांदिले ने की।

Tags:    

Similar News