समारोह: सांसद शरद पवार व केंद्रीय मंत्री गडकरी कल रहेंगे एक ही मंच पर

सांसद शरद पवार व केंद्रीय मंत्री गडकरी कल रहेंगे एक ही मंच पर
  • लोकनेता प्रा. सुरेश देशमुख के अमृत महोत्सव का समापन
  • लोकनेता किताब का मान्यवरों के हाथों होगा विमोचन
  • विभिन्न समाजोत्थान कार्यक्रमों का भी आयोजन

डिजिटल डेस्क, वर्धा। सांसद शरद पवार व केंद्रीय मंत्री गडकरी कल एक ही मंच पर रहेंगे। यशवंत ग्रामीण शिक्षा संस्था के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक प्रा. सुरेश देशमुख ने 20 मई 2023 को 75 वें वर्ष में प्रवेश किया। उनके जनता भिमुख कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए 2023-2024 यह वर्ष कृतज्ञता वर्ष के रूप में मनाया गया। जिसका समापन समारोह शनिवार 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे यशवंत महाविद्यालय में 2 बजे आयोजित किया है।

समारोह की अध्यक्षता सांसद शरद पवार करेंगे। वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। साथ ही काँग्रेस के नेता बालासाहब थोरात, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (शरद) गुट के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, किसान कामगार पार्टी के जयंत पाटील, सांसद अमर काले विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस समय प्रा. सुरेश देशमुख के जीवन पर आधारित लोकनेता इस किताब का विमोचन मान्यवरों के हाथों किया जाएगा। प्रा. सुरेश देशमुख का अमृत महोत्सव विविध समाज उपयोगी कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।

इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण जागृति कार्यक्रम, क्रीड़ा महोत्सव व सांस्कृतिक महोत्सव, रक्तदान शिविर पद्मश्री डॉ. अभय बंग का व्याख्यान, जिलास्तरीय स्काऊट गाइड समारोह, गजल नवाज भीमराव पांचाले की गजल संध्या का आयोजन किया गया था। समापन कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आहवान लोकनेते प्रा. सुरेश देशमुख अमृत महोत्सव समिति की ओर से पूर्व सांसद दत्ता मेघे, पूर्व सांसद रामदास तडस, हर्षवर्धन देशमुख (अमरावती), गिरीश गांधी (नागपुर), राजेंद्र शिंगणे (बुलढाणा), सुभाष धोटे (राजुरा), संतोष कोलपे (अकोला), अरविंद पोरेड्डीवार (गडचिरोली), राजेंद्र जैन (गोंदिया), प्रवीण देशमुख (रालेगांव), समिति के समन्वयक तथा पूर्व प्राचार्य डॉ. विलास देशमुख ने किया है।

Created On :   16 Aug 2024 11:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story