कार्रवाई: रेती घाट पर छापा - 1 करोड़ 61 लाख रुपए का पकड़ा माल

  • चाेरी की 16 ब्रास रेत जब्त
  • 18 के खिलाफ मामला दर्ज
  • रेती घाट पर छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-09 13:57 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के कारंजा घाडगे पुलिस थाना अंतर्गत थानेदार पीआई सुनील गाडे के नेतृत्व में पुलिस ने रेत चोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई अंतर्गत 18 आरोपियों के खिलाफ चार मामले दर्ज किए गए। उनके पास से 4 डम्पर से ढुलाई की जा रही 16 ब्रास रेत समेत 1 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई मंगलवार, 7 नवंबर की रात में रजनी फाटा परिसर में की गई।

कारंजा पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर कारंजा पुलिस थाना अंतर्गत नैशनल हाइवे पर नागपुर-अमरावती मार्ग पर स्थित रजनी फाटा परिसर में मंगलवार की रात नाकाबंदी की गई। दौरान 4 डम्पर रेत की ढुलाई करते हुए पाए गए। डम्पर चालकों से रेत ढुलाई का लाइसेंस मांगने पर एक डम्पर चालक अवैध रूप से रेत की ढुलाई करते हुए पाया गया। जिससे इस डम्पर से 10 ब्रास रेत जब्त की गई। वहीं अन्य तीन डम्पर चालकों के पास 8 ब्रास रेत ढुलाई का लाइसेंस होकर भी वे 10 ब्रास रेत ढुलाई करते हुए पाए गए। जिससे उनके पास से 6 ब्रास रेत समेत कुल 16 ब्रास रेत जब्त की गई।

इस कार्रवाई अंतर्गत ट्रक चालक, क्लीनर, ट्रक मालिक व रेत घाट मालिक ऐसे 18 लोगों पर मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के पास से रेत, डम्पर, मोबाइल सहित 1 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया।

Tags:    

Similar News