हादसे: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत- तीन घायल, बांध में डूबने से युवक की मौत
- वर्धा और यवतमाल जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे
- सड़क हादसों में एक की मौत- तीन घायल
डिजिटल डेस्क, वर्धा/यवतमाल. वर्धा और यवतमाल जिले में रविवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित नारा फाटा के पास रविवार की रात 9 बजे के दौरान काटोल डिपो के बस ने दोपहिया को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में दोपहिया पर सवार दो में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा दूसरा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात 9 बजे के दौरान राष्ट्रीय महामार्ग पर काटोल डिपो एमएच-14-बीटी-0862 क्रमांक की बस कारंजा से तारासावंगी की दिशा से जा रही थी। दौरान आर्वी के खड़कपुरा परिसर निवासी अजहर अली व मजहर अली यह दोनों भाई अपनी एमएच-49-एझेड-7368 क्रमांक की दोपहिया से आर्वी से कारंजा की ओर जा रहे थे। इस समय रापनि के बस चालक ने नारा की ओर अपनी बस मोड़ते समय नारा फाटा के पास बस ने दोपहिया को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में दोपहिया पर सवार दोनों भाइयों में से एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया तथा दूसरा बाल-बाल बच गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए कारंजा के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया। उसकी हालत गंभीर रहने से आगे के उपचार के लिए उसे नागपुर के अस्पताल में भेजा गया। इस दुर्घटना में दोपहिया का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इस प्रकरण में रापनि के बस चालक के खिलाफ कारंजा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
गोखी बांध में डूबने से युवक की मौत
यवतमाल के दारव्हा तहसील के ग्राम नांदगव्हान परिसर में स्थित गोखी बांध में डूबने से युवक की मौत हो गयी। यह घटना सोमवार की दोपहर को उजागर हुई। बांध में शव पानी के ऊपर दिखाई देने पर चरवाहों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। कामठवाड़ा के पटवारी मौके पर पहुंचे और घटना का पंचनामा किया। मृतक की पहचान यवतमाल निवासी इमरान शहा पीरसाहब शहा (36) के तौर पर हुई। इमरान शहा गोखी बांध तक कैसे पहुंचा और उसने खुदकुशी की या उसकी हत्या हुई, इसका समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था।
ट्रक ने बाइक को उड़ाया
उधर वणी (यवतमाल) स्थित शिरपुर थाने के बेलोरा फाटे के पास बाइक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चाक एक की मौत हो गई तथा 2 गंभीर घायल हो गए। घटना 19 की शाम 6.30 बजे घटी। मृतक का नाम जीत उर्फ मुन्ना अजय गोवर्धन(18) निवासी मुरसा तहसील भद्रावती जिला चंद्रपुर है। घायलों के नाम हर्षल अर्जुनकर(17) और प्रणय शंकर नवले(18) हैं। घायल हर्षल को पहले चंद्रपुर बाद में नागपुर मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया। जानकारी के अनुसार रविवार 19 मई की शाम दोनों मुरसा से वणी के नायगांव में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बेलोरा फाटे के पास धूल होने से उन्हंे आगे का कुछ भी दिखाई नहीं देने से उन्होंने अपनी दोपहिया नंबर एमएच 34 बीक्यू 2447 की गति धीमी की। उसी समय ट्रक नं. 34 बीजी 3783 ने पीछे से तेज रफ्तार आकर दोपहिया को टक्कर मार दी। घटना में दोपहिया चालक जीत की पिछले पहिये की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थल पर मौत हो गई । हर्षल के पेट और कमर को गंभीर चोटें आई तथा प्रणय मामूली रूप से चोटिल हुआ। शिरपुर पुलिस ने सुचना मिलने के बाद बेलोरा फाटे पहुंचकर शव को पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसी प्रकार घायल हर्षल को चंद्रपुर जिला अस्पताल तथा बाद में नागपुर मेडीकल कालेज भेजा गया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वेकोलि पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करवाएंगे : मनसे
बेलोरा चेक पोस्ट में कोयले की धूल से दिखाई नहीं देने से हुई दुर्घटना के बारे में मनसे ने वेकोलि के क्षेत्रीय महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर कोयले की उड़नेवाली धूल और यातायात पर अंकुश लगाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर वेकोलि के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का गुनाह दर्ज करवाएंगे। इस दुर्घटना के लिए वेकोलि के जिम्मेदार होने का आरोप भी लगाया गया है।
यह ज्ञापन तहसील अध्यक्ष फाल्गुन गोहोकार ने वेकोलि महाप्रबंधक और शिरपुर थानेदार को दिया है। इस समय उनके साथ धीरज पिदुरकर, आकाश नांन्हे, गणेश भोंगडे, नत्थू झाडे, राजू तुरणकर, रत्नाकर मिलमिले, गणेश तुराणकर, गौरव बोबडे, अक्षय कुमरे, प्रमोद तुराले, भिवसेन डंभारे, मंगेश तुराणकर, सुधाकर झाडे, मंगेश बोबडे, संदीप इंगोले आदि मनसे कार्यकर्ता उपस्थित थे।