कारंजा की किसी भी आंगनवाड़ी में न बिजली न पानी

  • आंगनवाड़ी में न बिजली न पानी
  • कारंजा की किसी भी आंगनवाड़ी का यही हाल
  • 20 साल से समस्या जस की तस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 14:04 GMT

डिजिटल डेस्क, कारंजा घाडगे. कारंजा शहर के विविध प्रभागों में कुल 15 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। लेकिन पिछले 20 वर्ष से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में न तो बिजली है न तो पानी। इसी के साथ शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। कारंजा नागरी समस्या संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी से प्रत्यक्ष मुलाकात कर निवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया हैं। बता दें कि, कारंजा शहर के आंगनवाडी केंद्र से गरीब नागरिकों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस आंगनवाडी केंद्र में बच्चों को विविध प्रकार का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की सुपोषण सभा, अन्न प्राशन दिन, किशोरी सभा, पोषण आहार वितरण इस प्रकार के सभी काम आंगनवाड़ी केंद्र से होते हैं। लेकिन कारंजा शहर के एक भी आंगनवाड़ी केंद्र में विद्युत आपूर्ति नहीं हैं। विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण फैन की सुविधा नहीं हैं । इसी के साथ नल कनेक्शन, पानी की टंकी और शौचालय की अवस्था भी दयनीय है। ऐसी विविध समस्याओं का अभाव होने के कारण आंगनवाड़ी केंद्र त्रस्त हैं। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि इन बुनियादी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। नागरी समस्या संघर्ष समिति ने इस समय सवाल उठाया कि 2015 के बाद निर्माण हुए स्थानीय नगर पंचायत की महिला व बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी केंद्र में भी बिजली और पानी की समस्या की ओर ध्यान नहीं गया? इस कारण नागरी प्रकल्प और नगर पंचायत संयुक्त के रूप से कारंजा शहर के सभी आंगनवाड़ी केंद्र में बिजली, पानी इस प्रकार की बुनियादी सेवा और सुविधाओं को पूरा करने की मांग नागरी समस्या संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी के साथ प्रत्यक्ष भेंट कर निवेदन के माध्यम से की।

जल्द ही समस्या का निराकरण

नागरी समस्या निवारण समिति की ओर से जानकारी दी गई कि जिलाधिकारी ने आश्वास्त कराया है कि संबंधित विभाग को आदेश देकर समस्या हल की जाएगी।

नगर पंचायत की उदासीनता

इस गंभीर समस्या को हल करने की मांग पिछले वर्ष 9 मार्च 2022 को एकात्मिक बालविकास अधिकारी को नागरी समिति ने निवेदन देकर की थी। उस समय सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली, पानी और सेवा सुविधा की मांग की थी। इसके पश्चात 20 अप्रैल 2022 को राशि का पांच प्रतिशत रखकर आंगनवाड़ी की सेवा सुविधा के लिए उपयोग करने की मांग भी समिति ने निवेदन के माध्यम से की थी। बावजूद इसके नगर पंचायत ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

Tags:    

Similar News