हादसा: कारंजा के मार्केट की चार दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान का नुकसान

  • आष्टी से दमकल कर्मियों के पहुंचने में हुई देरी से भड़के नागरिक
  • कारंजा नागरी समस्या संघर्ष समिति ने की दमकल दल की मांग
  • पंचायत के पास आग बुझाने के लिए दमकल उपलब्ध नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-30 14:22 GMT

डिजिटल डेस्क, कारंजा घाडगे. शहर के मार्केट परिसर में सोमवार सुबह में अचानक परिसर के मोबाइल, पान टपरी, स्वीट मार्ट व अन्य एक दुकान में भीषण आग लग गई। जिसमें उक्त चारों दुकानें व सामग्री जलकर खाक होने से दुकान मालिकों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। गनिमत रहीं कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद यहां घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस बीच नागरिकों ने अग्निशमन विभाग व कारंजा पुलिस को सूचना दी और सुबह करीब साढ़े 7 बजे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही आष्टी से दमकल दल के पहुंचने तक उक्त चारों दुकानें व उसकी सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। इस घटना से संबंधित दुकान मालिकों का करीब 10 से 12 लाख रुपयों का नुकसान होने का अनुमान है।

कारंजा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। इस समय आष्टी से कारंजा में दमकल को पहुंचने में हुई देरी को लेकर नागरिकों में भारी रोष है। खबर लिखे जाने तक यह आग किस कारण से लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका था। यहंा बता दें कि पिछले तीन माह में आग लगने की यह दूसरी घटना है। दिवाली में कचरा डिपो में आग लगी थी। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कारंजा नगर पंचायत द्वारा 2020 से नागरिकों की ओर से अग्निशमन टैक्स वसूल किया जाता है। परंतु नगर पंचायत के पास आग बुझाने के लिए दमकल उपलब्ध नहीं है। इस कारण आग लगने के घटना घटित होने पर आर्वी अथवा आष्टी से अग्निशमन यंत्रणा को बुलाया जाता है, लेकिन तब तक सामग्री जलकर खाक हो जाती है।

इसी तरह सोमवार को सुबह में मार्केट परिसर की दुकानों में आग ने रौद्र रूप धारण करने से नागरिकों ने आष्टी से अग्रिशमन दल को बुलाया। लेकिन अग्निशमन का दल घटनास्थल पर पहुंचने तक चारों दुकानें जल कर खाक हो गए थे। इसलिए नगर पंचायत प्रशासन ने आग के घटना में होने वाले नुकसान को टालने के लिए अग्निशमन यंत्रणा उपलब्ध होने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास करें, ऐसी मांग नागरी समिति व नागरिकों की ओर से की गयी है।

कारंजा नागरी समस्या संघर्ष समिति ने की दमकल दल की मांग

कारंजा नागरी समस्या संघर्ष समिति गत तीन वर्षों से कारंजा नगर पंचायत की ओर अग्निशमन यंत्रणा की मांग कर रही हैं। इसके लिए समिति की ओर से कई बार आंदोलन कर नगर पंचायत प्रशासन को निवेदन व स्मरण पत्र देकर ध्यानाकर्षण किया गया। लेकिन प्रशासन की ओर से निरंतर अनदेखी की जा रही हंै। इधर, कारंजा नगर पंचायत द्वारा 2020 से नागरिकों की ओर से अग्निशमन टैक्स वसूल किया जाता है। जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है।  

Tags:    

Similar News