वर्धा: दिन-भर बरसतीं रहीं फुहारें, जगह-जगह जलते रहे अलाव

  • भीगीं जिले की पूरी तहसीलें
  • लोग जलाते रहे अलाव
  • बरसतीं रहीं फुहारें, चली ठंडी हवा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-07 13:10 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर सहित जिलेभर में गत दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बुधवार को सुबह से बदरीला मौसम रहने के साथ ही दोपहर बाद रिमझिम बारिश रुक-रुक कर होती रही। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। गत दो दिनों से जिले में ठंड काफी बढ़ गई है। ग्रामीण विभाग में सिंचाई का काम जारी होने से कड़ाके की ठंड है। ऐसे में देहातों के साथ-साथ अब शहर में भी चौक-चौराहों पर अलाव जल रहे हैं। साथ ही ठंड से बचाव के लिए लोग दिनभर उनी कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। बता दे कि, गत पखवाड़े से मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लगातार बदरीला मौसम बना हुआ है। जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। गत सप्ताह तीन दिन बेमौसम बारिश ने दस्तक दी। जिससे किसानों की फसलें चौपट हो गई। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद सोमवार से फिर बदली छा गई है। मंगलवार के साथ-साथ बुधवार को दिनभर बदरीला मौसम बना रहा। बुधवार को सुबह से आसमान में बादलो छाए रहे तो कोहरा भी छाया रहा। दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई। ठंडी हवाएं चलने के साथ ही बारिश के कारण मौसम पूरी तरह से सर्द हो गया। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड से लोगों का बुरा हाल है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। दिन में भी काफी ठंड महसूस हो रही है। 

भीगीं जिले की पूरी तहसीलें

बुधवार को वर्धा शहर सहित जिले में दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। जिले के वर्धा, आर्वी, आष्टी शहीद, कारंजा घाडगे, सेलू, पुलगांव, समुद्रपुर, देवली, हिंगणघाट, तलेगांव श्यामजीपंत सहित सभी स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई। सुबह से ही बदरीला मौसम बना रहा। दोपहर के बाद हल्की-हल्की बारिश शुरू हुई। जो दिनभर रुक-रुक कर होती रही। शाम 6 बजे के दौरान लगभग सभी स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। परंतु मौसम विभाग के अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने जिले में मूसलाधार बारिश का अनुमान नहीं जताया है। हालाकि ऐसी हल्की बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी। वहीं हवाएं चलने से ठंड महसूस होने की बात भी उन्होंने बताई।

Tags:    

Similar News