आर्वी: रामभरोसे चल रहा सिंचाई उपविभागीय कार्यकारी अभियंता कार्यालय
- कार्यालय गंदगी से घिरा हुआ है
- सिंचाई उपविभागीय कार्यकारी अभियंता कार्यालय
डिजिटल डेस्क, आष्टी शहीद. आर्वी स्थित उपविभागीय सिंचाई कार्यालय गंदगी से घिरा हुआ है। यहां उपविभागीय अभियंता तथा शाखा अभियंता माह भर से लापता है। इतना ही नहीं तो शाखा अभियंता का कार्यालय तालाबंद है। कार्यालय में मात्र दो कर्मचारी कार्यरत रहने से कामकाज रामभरोसे चल रहा है। उपविभागीय सिंचाई कार्यालय तीन विभाग के लिए अस्तित्व में है। जिसमें आर्वी, आष्टी शहीद, कारंजा विभाग शामिल है। आर्वी, आष्टी व कारंजा तहसील में आठ तालाब आते हैं। जिसका कार्य इस कार्यालय से चलता है। तालाब की देखरेख के लिए कुछ अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त है। परंतु कार्यालय की वास्तविकता कुछ और ही है। 5 दिसंबर को आष्टी तहसील के किन्हाला ग्रापं के सदस्य प्रदीप पाथरे, पिलापुर, आष्टी ताला के पानी स्तर की जानकारी हेतु गए थे। लेकिन कार्यालय का नजारा देखकर चौक गए। इस कार्यालय में केवल दो कर्मचारी काम में व्यस्त थे। अन्य सात कर्मचारी लापता थे। कर्मचारियों के बारे में पूछने पर जानकारी तक देने में आनाकानी की जा रही थी। उपविभागीय कार्यकारी अभियंता माहभर से लापता है। शाखा अभियंता कार्यालय को दोपहर 12 बजे भी ताला लगा था
कार्यालय में महिला प्रसाधनगृह गंदगी से पटे हैं। छत टूटी है। ऑफिस में अधिकारी के टेबल धूल से पटे है। टेबल के नीचे कचरे का ढेर है। परिसर में घास बढ़ गई है। जिससे कार्यालय का कार्य रामभरोसे व अधिकारी व कर्मचारी की मनमानी से शुरू है। जिससे वरिष्ठों ने इस कार्यालय में भेंट देकर अधिकारी व कर्मचारियों की जांच करने की मांग प्रदीप पाथरे ने की है।