रिजल्ट: यवतमाल में 12वीं का परीक्षा परिणाम 80 फीसदी और 10वीं का रहा 100 फीसदी

  • जवाहर नवोदय विद्यालय का वेदांत 91.83 फीसदी अंक लेकर अव्वल, प्रज्ज्वल द्वितीय
  • सीबीएसई बोर्ड का परिणाम सोमवार को ऑनलाइन घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-14 13:47 GMT

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. कक्षा 12वीं के सीबीएसई बोर्ड का परिणाम सोमवार को ऑनलाइन घोषित किया गया। जिसमें यवतमाल के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं का परीक्षाफल 80 फीसदी रहा तो कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा है। इस विद्यालय के 12वीं के कुल 5 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 4 उत्तीर्ण हुए हैं। उसमें सानिका विवेक मरघडे, सुविधा श्री,दीपेश सुरेश सवाए, रागीनी संतोष मुरके शामिल हैं। इन्होंने प्रावीण्य प्राप्त किया है। कक्षा 10वीं के परीक्षा में अन्वेषा विजयकुमार गुजर, आर्या अश्विनीकुमार क्षीरसागर, अस्मिता बेंद्रे, अविता मनोज पुरोहित, धनश्री पंकज ढवले, जान्हवी दिनेश इंगले, जान्हवी पवन जगताप, खुशी उमेश बोरकर, खुशी अनिल चांदेकर, नंदीनी सुभाष मेश्राम, प्रतीक्षा संजय वासेकर, रिध्दी शर्मा, रिया नगराले, साची विनोद बिसेन, शरयु बोबडे, श्रध्दा सानप, श्रावणी दिवाकर पजगाडे, शामली बकाले, सृष्टि चाकोले, विधि मुरलीनाथ वाडेकर, अभिनव बाविस्कर, अभियश प्रवीण गुजर, अन्वय रवींंद्र उईके, आर्यन कैलास मानवटकर, दर्शन अनिल मुंदवाईक, जय दारासिंग चव्हाण, निसर्ग सुगध पुंडगे, ओजस राजेश मोहकर, राघव सुधीर पडालकर, राज डहाके, रौनक भीमराव दुबे, रिध्दीश अजय नेवारे, रूग्वेद दिलीप मेश्राम, साईओम शिर्के, सार्थक दिलीप मेश्राम, शिव शैलेश कावलकर, वैभव गजानन इंगले, यश गोविंद जानकर, सिध्दार्थ शैलेंद्र लभाने यह विद्यार्थी प्रावीण्य श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हंै।

जवाहर नवोदय विद्यालय का वेदांत 91.83 फीसदी अंक लेकर अव्वल, प्रज्ज्वल द्वितीय

उधर घाटंजी जवाहर नवोदय विद्यालय बेलोरा तहसील घाटंजी में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में सीबीएसई की कक्षा 12वीं का परीक्षाफल 13 मई को घोषित हुआ। जिसमें इस विद्यालय का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा। कक्षा 12वीं के परीक्षा में कुल 37 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। वे सभी प्रथम श्रेणी में प्रावीण्य के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें वेदांत निकोडे अव्वल आया है। उसे 91.83 फीसदी अंक मिले हंै तो प्रज्वल वाघमारे 90.83 फीसदी अंक लेकर द्वितीय रहा है। अखिलेश वीर 89.67 फीसदी अंक लेकर तृतीय रहा। उसी प्रकार अंग्रेजी, हिंदी, गणित, रसायनशास्त्र, भौतिक शास्त्र, जीवशास्त्र इन विषयों में 11 छात्रों ने विशेष प्रावीण्य श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के प्राचार्य कमलाकर धोपटे तथा अध्यापकों को इन छात्रों ने उनकी सफलता का श्रेय दिया है। इन अध्यापकों ने इन छात्रों की सराहना की है।

Tags:    

Similar News