आशा व समूह प्रवर्तकों का मानधन बढ़ाया जाए

  • संगठन की मांगों में आशा समूह का आंदोलन
  • आशा व समूह प्रवर्तकों का मानधन बढ़ाया जाए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 12:27 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. आयटक संलग्न आशा व समूह प्रवर्तक संगठनों ने बुधवार को मोर्चा निकालकर विविध मांगों को लेकर बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना आंदोलन किया। इस दौरान विविध मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जि.प., जिला स्वास्थ अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा गया।

संगठन की मांगों में आशा समूह प्रवर्तकों को शासकीय कर्मचारियों का दर्जा देते हुए वेतन श्रेणी लागू करने, तब तक आशा वर्कर्स को प्रतिमाह 18 हजार रुपए व समूह प्रवर्तकों को 25 हजार रुपए मानधन दिए जाने, 10 अप्रैल 2023 शासन के निर्णय अनुसार आशा व समूह प्रवर्तक के मुआवजे में अप्रैल 2023 से 1 हजार 500 रुपए वृद्धि की जाए व बकाया तत्काल दिया जाए आदि शामिल हैं। आंदोलन में कॉ. राज्य उपाध्यक्ष दिलीप उटाने,

राज्य सचिव सुजाता भगत, अध्यक्ष शबाना शेख, अध्यक्ष आशा ज्योत्सना राऊत, सचिव प्रतिभा वाघमारे, उपाध्यक्ष वैशाली नंदरे, सहसचिव वीणा पाटील और कार्याध्यक्ष ज्योति वाघमारे रेखा तेलतुंबडे, प्रमिला वानखेडे, जयक्षी देशमुख, अस्मिता डाहाके, अपर्ना आटे, विमान सोनवने, सुनीता लोनारे, शालिनी थुल, सिंधू खडसे, विना पाटील समेत बड़ी संख्या में आशा व समूह प्रवर्तक उपस्थित थीं।

Tags:    

Similar News