सुरगांव: शालेय विद्यार्थियों की हुई स्वास्थ्य जांच

  • दत्तात्रय सेवा पखवाड़ा का हुआ आयोजन
  • विद्यार्थियों की हुई स्वास्थ्य जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-10 13:20 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. दत्ता मेघे उच्च शिक्षण व संशोधन संस्था अभिमत विद्यापीठ के कुलपति दत्ता मेघे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सावंगी के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल व सेंटर ऑफ एक्सलेंस की ओर से दत्तात्रय सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा हंै। इस उपक्रम के अंतर्गत सुरगांव के शालेय विद्यार्थियों की मुफ्त में स्वास्थ्य जांच की गई। इस शिविर का उद्घाटन सावंगी अस्पताल के विशेष कार्य अधिकारी डॉ.अभ्युदय मेघे के हाथोंं सरपंच मुख्तार सत्तार शेख की कार्यक्रम की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक नरेश नगराले, आंगनवाड़ी सेविका सुनीता भगत व चंदा कांबले उपस्थित थे। इस शिविर में बालरोग विशेषज्ञ डॉ.यश ठाकुर व डॉ.आदित्य जैन ने शाला के कुल 71 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की। इस समय विद्यार्थियों को भेंट वस्तु व मिठाई का वितरण किया गया। संचालन रुग्णसंपर्क अधिकारी एन.पी. शिंगणे ने किया। मेघे अभिमत विद्यापीठ के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के संचालक डॉ.अभय मुडे के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर की सफलता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर उमाटे, राधेश्वरी गिरडकर, विजय बगेकर, प्रतिभा भगत तथा ग्रापं सदस्य व कर्मचारी वर्ग ने सहकार्य किया।

Tags:    

Similar News