वर्धा: पांच टिप्पर-पोकलेन-जेसीबी और ट्रक समेत 2.60 करोड़ का माल जब्त, रेत घाट पर छापा

  • बोर नदी के पारडी और उमरा रेत घाट पर छापा
  • { रेत माफिया होले बंधु के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 13:37 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. रेत माफिया होले बंधु के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई कर जेसीबी, टिप्पर, पोकलेन, ट्रक व रेत समेत 2 करोड़ 60 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया। यह कार्रवाई समुद्रपुर पुलिस थानांतर्गत बोर नदी के पारडी व उमरा रेत घाट पर बुधवार 22 मई की सुबह 3 बजे की गई। कार्रवाई अंतर्गत 12 आरोपियों पर मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने मिली जानकारी के आधार पर समुद्रपुर पुलिस थाना के बोर नदी के पारड़ी व उमरा रेत घाट पर छापा मार कार्रवाई की।

इस समय नदी तट से रेत की अवैध ढुलाई करते हुए कुछ लोग पाए गए। पुलिस ने छापा मारकर दसपहिया एमएच 32 एजे 5588 क्रमांक का टिप्पर कीमत 30 लाख, एमएच 32 एजे 3388 क्रमांक का काली रेत से भरा हुआ टिप्पर कीमत 30 लाख 20 हजार रुपए, एमएच 2 एजे 7162 क्रमांक का टिप्पर कीमत 30 लाख, एमएच 31 सीबी 3030 क्रमांक का टिप्पर कीमत 30 लाख, बगैर नंबर की पोकलेन मशीन कीमत 65 लाख, एमएच 40 बीई 6866 क्रमांक का जेसीबी कीमत 25 लाख रुपए, एमएच 32 एएस 7766 क्रमांक का ट्रक कीमत 20 लाख रुपए कुल 2 करोड़ 60 लाख 20 हजार का माल पाया गया।

पुलिस ने नदी तट में कृत्रिम रूप से एकत्रित किए रेत का ढेर छोड़कर अन्य माल जब्त किया। इस कार्रवाई में सेलू निवासी भूषण वाघमारे, सतीश वाघमारे, वर्धा निवासी सूरज होले, सेलू के धानोली मेघे निवासी संदीप रामदास मड़ावी, सेलू के सालई पेवट निवासी नामदेव गोड़ागे, येलाकेली निवासी चंदू साखरे, हिंगणी निवासी सूरज दाते, अरविंद राय, दहेगांव निवासी महेश बहिरे, सिंदी रेलवे निवासी निखिल रोकड़े, समुद्रपुर के पारडी निवासी संजय ससाने, निखिल गोड़कर के खिलाफ समुद्रपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया।

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के नेतृत्व व प्रत्यक्ष उपस्थिति में पुलगांव के उपविभागीय सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल चव्हाण, पुलगांव पुलिस थाना के थानेदार पुलिस उपनिरीक्षक दीपक निंबालकर, पुलिस सिपाही रामदास दराड़े, हिंगणघाट के उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडीत, स्थानीय आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे, स्थानीय अपराध दल के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़, आरसीपी पथक ने की।

Tags:    

Similar News