चार कर्मियों को काम से निकाला, ठेका सफाई कर्मियों का आंदोलन जारी

  • नप के ठेका सफाई कर्मियों का दस दिनों से आंदोलन जारी
  • चार ठेका कर्मियों को काम से निकाला
  • सफाई कर्मियों का आंदोलन जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 14:56 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. वेतन वृद्धि सहित इपीएफ की राशि खाते में जमा करने की मांग को लेकर नप के ठेक सफाई कर्मियों ने दस दिनों से कामबंद आंदोलन जारी किया है। इस आंदोलन में करीब 150 सफाई कर्मी शामिल हुए थे। परंतु उन्हें किसी तरह से बहला फुसलाकर काम पर बुलाया गया। लेकिन चार कर्मियों को काम से हटाया गया। जिससे अब इन कर्मियों का न्याय के लिए आंदोलन जारी है। जिसे अब राकां के वासुदेव कोकाटे ने समर्थन देते हुए सफाईकर्मियों को न्याय नहीं मिला तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

शहर की सफाई करनेवाले कर्मचारी नगर परिषद के समक्ष अपने हक के लिए लड़ रहे हंै। चार वर्ष से ईपीएफ की राशि इन कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं हुई है। उसी तरह तय वेतन के तहत उन्हें पैसे भी नहीं मिल रहे हैं। जिससे कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया। सफाई कर्मियों के आंदोलन में फूट डालते हुए अन्य कर्मियों को काम पर वापस लिया गया। लेकिन चार कर्मियों को काम से निकाला गया। अब यह चार कर्मचारी आंदोलन पर डटे हुए हैं। इस आंदोलन को राष्ट्रवादी कांग्रेस किसान सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कोकाटे ने समर्थन दिया है। जबतक ठेकेदार चिन्मय कोठेकार सभी कर्मियों को न्याय नहीं देता तब तक आंदोलन जारी रखने की भूमिका ली है। अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। परंतु अन्य कर्मचारी काम पर लौटने के बाद भी शहर में सफाई का बंटाढार ही दिखाई दे रहा है।

Tags:    

Similar News