दोपहिया से कच्ची शराब की ढुलाई करतेे चार आरोपी गिरफ्तार

  • शराब की ढुलाई
  • चार आरोपी गिरफ्तार
  • दोपहिया से कच्ची शराब की ढुलाई करते पकड़ाए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 13:41 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. सेवाग्राम पुलिस ने बुधवार सुबह मांडगांव से आष्टा मार्ग पर नाकाबंदी कर दोपहिया से हाथभट्‌ठी(कच्ची) शराब की ढुलाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हाथभट्‌ठी की शराब, दोपहिया वाहन सहित करीब 2 लाख 40 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने मांडगांव से आष्टा मार्ग पर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की मोपेड क्रमांक एमएच-32-एयू-9616 के रोका। इस मोपेड के पायदान पर रखी कैन की तलाश करने पर इस में 56 लीटर हाथभट्टी शराब कीमत 11 हजार 200 का माल पाया गया। इस प्रकरण में मांडगांव के पारधी बेडा निवासी शैलेंद्र सुधाकर पवार को हिरासत में लेकर कुल 91 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया।। दूसरी कार्रवई में मांडगांव के पारधी बेड़ा निवासी शैलेंद्र सुधाकर पवार एमएच-32-एपी-4404 क्रमांक की मोटरसाइकिल से शराब ढोता पाया गया। पुलिस ने उसके पास से 75 हजार की मोटरसाइकिल व 5 हजार 800 रुपए की 28 लीटर हाथभट्‌ठी शराब समेत 80 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। तीसरी कार्रवाई में मांडगांव के पारधी बेडा निवासी सोनू सचिन पवार एमएच-31-बीझेड 4174 क्रमांक की मोटरसाइकिल से प्लास्टिक की कैन से 14 लीटर शराब की ढुलाई करता पाया गया। पुलिस ने उसके पास से 3 हजार रुपए कीमत की शराब व 25 हजार रुपए की मोटरसाइकिल समेत 27 हजार का माल जब्त किया। चौथी कार्रवाई में एमएच-32-एयू-6855 क्रमांक की मोटरसाइकिल से अरविंद गुणवंत भोसले एक प्लास्टिक की कैन में 30 लीटर शराब की ढुलाई करता पाया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 हजार की मोटरसाइकिल व 6 हजार 200 की शराब समेत 41 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने इस प्रकरण में 4 लोगो को हरासत में लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक चकाटे के मार्गदर्शन में सेवाग्राम पुलिस ने की।

Tags:    

Similar News