सुविधा: एक-एक वोट जरूरी, चुनाव ड्यूटी पर लगे अधिकारियों-कर्मियों का पोस्टल मतदान शुरू

  • 15 अप्रैल से पोस्टल मत पत्रिका द्वारा मतदान प्रक्रिया शुरू
  • कुल 885 पोस्टल मतपत्रिका सुविधा केंद्र से प्राप्त हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-18 13:28 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा। लोकसभा चुनाव के लिए 15 अप्रैल से पोस्टल मत पत्रिका द्वारा मतदान प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 443 व अन्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 442 ऐसे कुल 885 पोस्टल मतपत्रिका सुविधा केंद्र से प्राप्त हुई है। चुनाव के समय शासकीय अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिस अपना कर्तव्य निभाते हैं। वह मतदान से वंचित न रहें, इसके लिए कर्तव्य पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस के लिए पोस्टल मतदान की सुविधा की गई है। इसके तहत मतदाता संघनिहाय पोस्टल मतदान की सुविधा की गई है।

इसमें धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 103 व अन्य 144 कुल 247 पोस्टल मतपत्रिका प्राप्त हुई हैं। मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 व अन्य 149 कुल 154, आर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 37 व अन्य 25 कुल 62 पोस्टल मतपत्रिकाएं प्राप्त हुई हैं। देवली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 व अन्य 31 कुल 49, हिंगणघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 68 व अन्य 25 कुल 93 तथा वर्धा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 212 व अन्य 68 कुल 280 पोस्टल मतपत्रिका प्राप्त हुई हैं।


Tags:    

Similar News