बिजली गिरने से 15 मिनट पहले अलर्ट करेगा दामिनी एप

  • जीपीएस लोकेशन के तहत काम करनेवाले एप
  • नागरिकों को करें जागरुक
  • बिजली गिरने से 15 मिनट पहले अलर्ट करेगा दामिनी एप

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-08 14:49 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. मानसून के दौरान विशेष तौर पर जून और जुलाई में बिजली गिरने से काफी जाने जाती हैं। अब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पृथ्वी मंत्रालय भारत सरकार ने दामिनी एप तैयार किया है। जीपीएस लोकेशन के तहत काम करनेवाले इस एप में बिजली गिरने के 15 मिनट पहले ही स्थिति देख सकेंगे। खासकर बारिश में इस एप को डाउनलोड करने की अपील जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव तथा निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे ने की है।

पृथ्वी मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी शासकीय विभाग, अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक, क्षेत्रीय अधिकारी, मंडल अधिकारी, लिपिक, राजस्व सहायक, गांव के सरपंच, पुलिस पटेल, पटवारी, ग्राम सेवक, कृषिसेवक, कोतवाल, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सेवक, ग्रामपंचायत डाटा एंट्री ऑपरेटर व नागरिकों से इस एप को डाउनलोड करने को कहा है।

गाज गिरने के 15 मिनट पहले एप में स्थिति दर्शायी जाती है। इस कारण व्यक्ति को सुरक्षित स्थल पर जाने के लिए समय मिलता है।


दामिनी एप समय से पहले ही बिजली, वज्रपात की संभावना की सटीक जानकारी देता है। मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों ने देशभर में करीब 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है। इस नेटवर्क के आधार पर दामिनी एप को विकसित किया गया है, जो 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देती है। यह नेटवर्क बिजली गिरने का सटीक पूर्वानुमान बताता है। बिजली की गड़गड़ाहट के साथ ही यह वज्रपात की स्पीड भी बताता है।

नागरिकों को करें जागरुक

अर्चना मोरे, निवासी उपजिलाधिकारी के मुताबिक गांव के सभी स्थानीय शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को यह एप डाउनलोड करना चाहिए। जिससे एप के माध्यम से प्राप्त होनेवाले अलर्ट के तहत आवश्यक पूर्वसूचना गांव के नागरिकों को जनहानि टालने नागरिकों को जागरुक करें। यह एप सभी नागरिक भी डाउनलोड करें।


Tags:    

Similar News