ऑनलाइन ठगी मामले के दो आरोपी सूरत से गिरफ्तार
और भी आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना
डिजिटल डेस्क, वर्धा। ढाई लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में साइबर पुलिस ने गुजरात के सूरत में दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अजय दत्तू पाटील और पृथ्वीश शिवाभाई मावानी (21) बताए जाते हैं। दोनों आरोपियों को साइबर पुलिस ने वर्धा न्यायालय में पेश किया । जहां से दोनों आरोपियों को 30 अगस्त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। इस ऑनलाइन धोखाधड़ी प्रकरण में और भी आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार सावंगी मेघे परिसर में रावत रेसिडंेसी निवासी चित्रिका सुभदर्शनी सुधांशु पानीग्रही (28) को आरोपी ने खुद को फेडेक्स नामक कंपनी का कर्मचारी बताया । इसी के साथ कहा कि उसके नाम के पार्सल में 2 किलो कपड़ा, 5 पासपोर्ट, 6 क्रेडिट कार्ड व 140 ग्राम एमडी पाया गया है। इस मामले का निपटारा करने के लिए पहले 16 हजार 250 रुपए और बाद में मुंबई पुलिस साइबर क्राइम नाम से स्काइपी से कॉल करने का डर दिखाकर 2 लाख 47 हजार 776 रुपए ऑनलाइन भरवाया था। फरियादी चित्रिका सुभदर्शनी सुधांशु पानीग्रही के इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 419, 420 सहधारा 66(ड) सूचना तकनीक कानून के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की तकनीकी जांच कर 18 अगस्त को सबसे पहले नांदेड निवासी अंबादास जनार्धन कांबले व औरंगाबाद निवासी अनिल संभाजी पाटील को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की अधिक जांच करने के लिए पथक गुजरात के सूरत में रवाना किया गया था। पुलिस ने वहा जांच कर आरोपी सूरत निवासी दत्तु पाटील व पृथ्वीश शिवाभाई मावाणी को 26 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 5 मोबाईल व अन्य वस्तु ऐसा कुल 80 हजार रूपए का माल जब्त किया गया। इस प्रकरण में आगे की जांच पुलिस कर रही है। इस मामले में अधिक आरोपी होने की संभावना है।