जिले में जलसंकट के आसार तेजी से घट रहा बांधों का जलस्तर

  • बारिश तक संभलकर पानी का इस्तेमाल करने की अपील
  • गर्मी बढ़ने के कारण बांधों का जलस्तर तेजी से नीचे आ रहा
  • 21 छोटे प्रकल्पों में 20 प्रतिशत पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-17 11:49 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले में तापमान बढ़ रहा है। इस कारण बड़े, मध्यम व छोटे जलाशयों का जलस्तर तेजी से घट रहा है। जिससे पानी की किल्लत होने की आशंका है। बरसात तक नागरिकों से पानी का संभलकर इस्तेमाल करने की अपील की गई है। जिले में पानी के बड़े स्रोतों में निम्न वर्धा प्रकल्प को छोड़कर एक भी प्रकल्प में 50 प्रतिशत से अधिक जल उपलब्ध नहीं है। यह जानकारी सिंचाई विभाग ने दी है। इस वर्ष जिले में क्षमता से अधिक बारिश हुई। बरसात की पूरी कसर जुलाई व अगस्त में ही पूरी हो गई। इस कारण नाले व नदियों से बहता पानी बांधों तक पहुंचा। उसके बाद भी बेमौसम बारिश के कारण बांध शतप्रतिशत भरकर ओवर फ्लो हो गए। जिससे इस वर्ष ग्रीष्मकाल में पानी की समस्या निर्माण नहीं होने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन बीते सात दिनों में अचानकधूप बढ़ने के कारण बांधों का जलस्तर तेजी से नीचे आ रहा है। जो परेशानी का सबब बन सकता है।

यह है बांधों की स्थिति

जिले के बोर प्रकल्प में 52.97 प्रतिशत जल उपलब्ध है। बोर में 40.22 प्रतिशत, धाम में 42.32 प्रतिशत, पंचधारा में 30.97, डोंगरगांव में 20.34, लालनाला में 28.39, नांद प्रकल्प में 20.33, वडगांव में 39.21 व उर्ध्व वर्धा प्रकल्प में 47.64 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। वहीं पोथरा, मदन प्रकल्प, मदन उन्नई प्रकल्प, वर्धा कार नदी प्रकल्प, सुकली व बेंबडा प्रकल्प में उपलब्ध जल की जानकारी नहीं है।

21 छोटे प्रकल्पों में 20 प्रतिशत पानी

जिले में कुल 21 छोटे प्रकल्प हैं। सभी मिलाकर औसतन 20 प्रतिशत पानी उपलब्ध हैं। कवाड़ी प्रकल्प में 7.12, सावंगा में 13.72, लहादेवी में 21.90, पारगोठा में 11.65, अंबाझरी में 11.78, पांजरा बोथली में 29.64, उमरी में 27.80, टेंभरी में 38.3, आंजी बोरखेडी में 37.14, दहेगांव गोंडे में 42.42, कुरहा प्रकल्प में 23.26, रोठा-1 में 29.20, रोठा-2 में 32.66, आष्टी में 35.69, पिलापुर में 36.83, कन्नमवार ग्राम में 2.97, परसोडी में 1.14, मलकापुर में31.36, हराशी में 23.8, टाकली बोरखेडी में 21.99 प्रतिशत जल उपलब्ध है। शिरूड प्रकल्प के जल की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Tags:    

Similar News