संघर्ष जारी: सिंदी शहर को तहसील का दर्जा दिलवाने को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक
- तहसील के दर्जे की मांग
- सिंदी शहर को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई
डिजिटल डेस्क, सिंदी रेलवे. सिंदी शहर को तहसील का दर्जा मिले, इस मांग को लेकर अनेक वर्षों से संघर्ष शुरू है, परंतु कुछ कारण से यह विषय लंबित रहा। सोमवार को शहर के बाजार चौक परिसर के झंडा चौक में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सिंदी शहर को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए सिंदी शहर तहसील विकास समिति की कार्यकारिणी गठित करने के साथ विविध मुद्दों पर चर्चा की गई। इस सर्वदलीय बैठक में भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रवादी, शिवसेना, किसान संगठन के युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही अमोल सोनटक्के, पंकज झाडे, किशोर सोनटक्के, ओमप्रकाश राठी, प्रकाशचंद्र डफ, गंगाधर कलोडे, सचिन लांबट, नीलकंठ घवघवे, आशीष देवतले, अमोल गवली, तुषार हिंगणेकर, नरेंद्र सूरकर, मनोज तिमांडे, धीरज लेंडे, सागर भगत, किशोर सोनटक्के, मोहम्मद इकबाल इब्राहिम, अशोक कलोडे, गजानन खंडाले, गुल्लु भंसाली, गजू शिंदे, तेजस सोनटक्के, सुधाकर घवघवे, मोहम्मद इम्रान, प्रवीण सिरसीकर सहित युवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस बैठक का आयोजन अमोल सोनटक्के, किशोर सोनटक्के, एड्.पंकज झाडे ने किया था।